1 अप्रैल से 500 करोड़ की EV स्कीम भरेगी रफ्तार, इंडिया को मिलेगी नई ऊर्जा

EMPS Scheme: 1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 लागू हो रही है. इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दी जाएगी.

India Daily Live

EMPS: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना 1 अप्रैल से लागू हो रही है. यह स्कीम जुलाई तक लागू रहेगी. इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाना और विनिर्माण करना ही इस योजना का लक्ष्य है. FAME स्कीम का दूसरा फेज 31 मार्च 2024 को खत्म हुआ है.

मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 को इंट्रोड्यूस किया है.

मिलेगी सब्सिडी

EMPS स्कीम के तहत टू व्हीलर पर 10,000 रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी. इस स्कीम के तहत 3.33 लाख टू व्हीलर पर लगभग 33 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सब्सिडी के रूप में ये पैसे खर्च किए जाएंगे.

वहीं, थ्री व्हीलर EV (ई-रिक्शा और ई-कार्ट्स) खरीदने पर 25,000 रुपये की सहायता EMPS स्कीम के तहत दी जाएगी. लगभग  41,000 थ्री व्हीलर व्हीकल पर सहायता दी जाएगी. अगर बड़ी थ्री व्हीलर वाहन है तो उस पर आर्थिक सहायता 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

EMPS 2024 एक फंड लिमिटेड योजना है जिसका बजट 500 करोड़ रुपये है. यह अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक के लिए है. इस अवधि में सरकार ज्यादा से ज्यादा 2 व्हील और 3 व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करेगी.

मिलेगा ईवी प्रोडक्शन को बढ़ावा

इस योजना का उद्देश्य लगभग 3,72,215 इलेक्ट्रिक व्हीकल को सपोर्ट करना है. यह स्कीम आत्मनिर्भर भारत के तहत लागू की जा रही है. इसके तहत ईवी प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत ईवी का उत्पादन करने वाली कंपनियों को फायदा होगा.