बारिश में खड़ी कार बन सकती है खतरा! सीट पकड़ने से पहले करें ये जरूरी चेक, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

बारिश के पानी और नमी का सबसे ज्यादा असर इंजन और बैटरी पर पड़ता है. इंजन में पानी घुस जाने पर कार स्टार्ट होने में दिक्कत आ सकती है. बैटरी टर्मिनल पर जंग या नमी जमा हो तो तुरंत साफ करें और वोल्टेज चेक कराएं.

Pinterest
Reepu Kumari

Rainy Season car safety: भारी बारिश और लगातार जलभराव के बीच अगर आपकी कार लंबे समय से पार्किंग में खड़ी है, तो सतर्क हो जाएं. बरसात के मौसम में गाड़ी के कई पार्ट्स पानी और नमी के कारण खराब हो सकते हैं, जिससे अचानक ड्राइविंग के दौरान दिक्कत आ सकती है. इतना ही नहीं, कई बार बारिश में खड़ी गाड़ियों के अंदर जंगली जानवर या सांप-बिच्छू भी घुस जाते हैं, जो आपकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकते हैं.

ऐसी स्थिति में सीट पर बैठने से पहले कार के कुछ अहम पार्ट्स और इंटीरियर को अच्छे से चेक करना बेहद जरूरी है. इसमें इंजन, ब्रेक, इलेक्ट्रिकल सिस्टम से लेकर सीट और कारपेट तक की जांच शामिल है. अगर आपने ये सावधानियां नहीं बरतीं, तो यह आपकी सेहत और जेब, दोनों पर भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं, बारिश में खड़ी कार को इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

इंजन और बैटरी की जांच करें

बारिश के पानी और नमी का सबसे ज्यादा असर इंजन और बैटरी पर पड़ता है. इंजन में पानी घुस जाने पर कार स्टार्ट होने में दिक्कत आ सकती है. बैटरी टर्मिनल पर जंग या नमी जमा हो तो तुरंत साफ करें और वोल्टेज चेक कराएं.

ब्रेक और टायर की सुरक्षा जांच

बरसात में लंबे समय तक कार खड़ी रहने से ब्रेक डिस्क पर जंग जम सकती है. टायर में हवा की मात्रा कम हो सकती है या ग्रिप कमजोर हो सकती है, जिससे सड़क पर फिसलने का खतरा बढ़ जाता है. कार चलाने से पहले ब्रेक टेस्ट और टायर प्रेशर चेक करना न भूलें.

इंटीरियर में कीड़े-मकौड़े या जानवर

बरसात के मौसम में कार के अंदर नमी और अंधेरा होने के कारण चूहे, सांप या बिच्छू जैसे जंगली जीव घुस सकते हैं. सीट, डैशबोर्ड और कारपेट के नीचे अच्छे से टॉर्च से जांच करें.

इलेक्ट्रिकल और लाइट सिस्टम की टेस्टिंग

हेडलाइट, इंडिकेटर और वाइपर जैसी इलेक्ट्रिकल सुविधाओं को चेक करना बेहद जरूरी है. बरसात में इनका सही से काम करना आपकी सुरक्षा के लिए अहम है.