menu-icon
India Daily

Top Selling SUVs July: जुलाई में इन एसयूवी का रहा दबदबा, जमकर ग्राहकों ने लुटाया अपना प्यार, नंबर एक पर कौन?

Hyundai Creta एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है. जुलाई 2025 में इसे 16,898 नए खरीदार मिले. भले ही पिछले साल की तुलना में इसमें हल्की 3% गिरावट आई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Tata Nexon
Courtesy: Pinterest

Top Selling SUVs July:  आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो कोई नई गाड़ी लेने के फिराक में होंगे. कई बार हम नई गाड़ी लेने से पहले ये भी चेक करते हैं कि क्या ट्रेंड में है. आज हम आपको पिछले महीने किन गाड़ियों की बिक्री हुई है उसके बारे में बता रहे हैं. भारतीय कार बाजार में SUVs का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और जुलाई 2025 में भी यही ट्रेंड देखने को मिला.

इस महीने कई पॉपुलर SUVs ने दमदार बिक्री दर्ज की, लेकिन नंबर 1 की पोजीशन पर Hyundai Creta ने फिर कब्जा जमाया. वहीं Mahindra Scorpio और Maruti Suzuki Fronx ने भी अपनी मजबूत मौजूदगी साबित की. आइए जानते हैं, जुलाई के टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUVs और उनके प्रदर्शन के बारे में.

Hyundai Creta-लगातार टॉप पर

Hyundai Creta जुलाई 2025 में 16,898 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. हालांकि पिछले साल की तुलना में इसमें 3% की मामूली गिरावट आई है, लेकिन फीचर्स और भरोसे के कारण इसकी डिमांड बरकरार है. 11.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली Creta में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, 6 एयरबैग, ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Suzuki Brezza-भरोसेमंद फैमिली SUV

Brezza ने जुलाई में 14,065 यूनिट्स की बिक्री की. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 4% कम है, लेकिन किफायती कीमत, अच्छा माइलेज और मारुति के सर्विस नेटवर्क के चलते यह SUV अब भी परिवारों की पसंद बनी हुई है.

Mahindra Scorpio - दमदार वापसी

जुलाई 2025 में Mahindra Scorpio ने 13,747 यूनिट्स की बिक्री के साथ जोरदार कमबैक किया. यह पिछले साल की तुलना में 12% ज्यादा है. मस्कुलर डिजाइन, पावरफुल इंजन और बेहतरीन ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के कारण Scorpio अब भी SUV प्रेमियों के दिल में खास जगह बनाए हुए है.

Maruti Suzuki Fronx – तेजी से बढ़ती लोकप्रियता

Fronx की जुलाई में 12,872 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल से 18% ज्यादा है. मॉडर्न डिजाइन, किफायती कीमत और बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी के कारण यह खासतौर पर युवाओं और शहरी ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

Tata Nexon – सेफ्टी में अव्वल

Tata Nexon ने इस महीने 12,825 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. हालांकि यह पिछले साल से 8% कम है, फिर भी अपनी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, दमदार इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के चलते Nexon SUV बाजार में मजबूत स्थिति बनाए हुए है.