menu-icon
India Daily

गुरुग्राम में खुला BMW का तीसरा शोरूम, दिल्ली-NCR में लग्जरी ड्राइव को मिली नई ताकत

BMW ग्रुप इंडिया ने दिल्ली-NCR में अपना विस्तार तेज करते हुए गुरुग्राम सेक्टर-29 के ट्रिलियम एवेन्यू में तीसरा शोरूम खोला है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
गुरुग्राम में खुला BMW का तीसरा शोरूम, दिल्ली-NCR में लग्जरी ड्राइव को मिली नई ताकत
Courtesy: India Daily

दिल्ली-NCR में लग्जरी कार बाजार की हलचल और तेज हो गई है, क्योंकि BMW ग्रुप इंडिया ने गुरुग्राम के सेक्टर-29 में अपना तीसरा शोरूम शुरू कर दिया है. यह कदम कंपनी की बढ़ती मांग और NCR में मजबूत होती पकड़ का संकेत है. नया शोरूम प्रीमियम ग्राहकों को एक ही छत के नीचे BMW की आधुनिक रिटेल सुविधाएं और खरीद अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है.

कंपनी के डीलर पार्टनर बर्ड ऑटोमोटिव ने ट्रिलियम एवेन्यू में इस मॉडर्न यूनिट को लॉन्च किया है. यह BMW के रिटेल-नेक्स्ट कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें ग्राहकों को व्यक्तिगत परामर्श, आरामदायक लाउंज और लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस भी मिलेगा. साल 2025 BMW इंडिया के लिए शानदार बिक्री वृद्धि वाला वर्ष रहा है, जिससे नेटवर्क विस्तार की गति बढाई जा रही है.

मॉडल पोर्टफोलियो में दम

BMW ग्रुप इंडिया वर्तमान में भारतीय बाजार में कुल 21 मॉडल बेच रही है. इसमें 8 सेडान, 5 कूपे, 7 SUV और 1 कन्वर्टिबल शामिल हैं. एंट्री-लेवल लग्जरी खरीदारों के लिए BMW 2 Series Gran Coupe सबसे किफायती विकल्प है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 45.30 लाख रुपये है. वहीं, BMW XM 2.55 करोड़ रुपये की कीमत के साथ कंपनी का सबसे प्रीमियम और महंगा मॉडल है.

शोरूम में मिलेंगी हाई-एंड सुविधाएं 

गुरुग्राम में खुला यह शोरूम 4,768 वर्ग फीट के विशाल क्षेत्र में बनाया गया है. यहां एक साथ 5 BMW कारों को शोकेस किया जा सकेगा. ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष कस्टमर कंसल्टेशन जोन, प्रीमियम सेल्स लाउंज और BMW लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के लिए अलग एरिया तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह यूनिट खरीदारों को कार से परे एक लग्जरी अनुभव भी प्रदान करेगी.

बर्ड ऑटोमोटिव की विस्तार सोच 

बर्ड ऑटोमोटिव के डीलर प्रिंसिपल गौरव भाटिया ने बताया कि रिटेल-नेक्स्ट शोरूम का लॉन्च ग्राहकों को बेहतर खरीद अनुभव देने की दिशा में उठाया गया कदम है. उनका कहना है कि NCR में लग्जरी कार ग्राहकों की अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसे देखते हुए यह मॉडर्न यूनिट शुरू की गई है. यह शोरूम BMW के सेल्स नेटवर्क को गुरुग्राम में और मजबूत करेगा.

CEO का NCR फोकस 

BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और CEO हरदीप सिंह बरार ने उद्घाटन के दौरान कहा कि भारत कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से अहम बाजार है. NCR क्षेत्र कंपनी की बिक्री और विकास में बड़ी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने इसे BMW के रिटेल टचपॉइंट विस्तार और ग्राहक जुडाव को मजबूत करने की प्रतिबद्धता बताया. उनका जोर सुलभता बढाने और सेवा अनुभव सुधारने पर रहा.

बिक्री वृद्धि से मिला विस्तार को पंख 

साल 2025 BMW इंडिया के लिए असाधारण बिक्री वृद्धि वाला वर्ष साबित हुआ है. लग्जरी कार सेगमेंट में मांग बढने से कंपनी ने NCR नेटवर्क को और व्यापक बनाने का निर्णय लिया है. गुरुग्राम, दिल्ली और आसपास के शहरों में BMW ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ रही है. इसी को देखते हुए नया शोरूम खोलकर कंपनी अपनी मौजूदगी को और प्रीमियम तथा भरोसेमंद बनाने की रणनीति पर काम कर रही है.