Bike Care Tips: बाइक का इंजन किसी भी वाहन का दिल होता है. अगर इसकी सही देखभाल की जाए, तो यह लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सकता है. लेकिन अक्सर लोग जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे इंजन की लाइफ कम हो जाती है.
सुबह-सुबह जब बाइक स्टार्ट करते हैं, तो कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. यहां जानिए तीन आम गलतियां, जिन्हें छोड़कर आप अपने बाइक इंजन की उम्र को बढ़ा सकते हैं.
अधिकतर लोग सुबह बाइक स्टार्ट करते ही तेज गति से चलाने लगते हैं. ऐसा करना इंजन के लिए हानिकारक हो सकता है. ठंडे इंजन को तुरंत हाई रेव पर ले जाने से इंजन के पार्ट्स पर दबाव बढ़ता है और उनका घिसाव जल्दी होता है. बेहतर होगा कि बाइक को स्टार्ट करने के बाद कुछ मिनटों तक उसे धीमी गति पर चलाएं, ताकि इंजन गर्म हो सके और सही से लुब्रिकेट हो जाए.
कुछ लोग बाइक स्टार्ट करते वक्त चोक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर जरूरत न हो तो चोक का इस्तेमाल न करें. अधिक समय तक चोक का उपयोग करना इंजन में अतिरिक्त ईंधन भेजता है, जिससे इंजन पर असर पड़ता है. खासकर गर्मियों में जब तापमान सामान्य होता है, तो चोक की जरूरत नहीं पड़ती.
सुबह ठंडे इंजन को इलेक्ट्रिक स्टार्ट से चालू करना कभी-कभी नुकसानदेह हो सकता है. ठंडे इंजन को किक से स्टार्ट करना ज्यादा बेहतर माना जाता है, क्योंकि इससे इंजन धीरे-धीरे चालू होता है और पार्ट्स पर जोर नहीं पड़ता. इलेक्ट्रिक स्टार्ट का उपयोग कम से कम करें, खासकर जब इंजन ठंडा हो. इन तीन गलतियों से बचने पर न केवल इंजन की लाइफ बढ़ेगी, बल्कि आपकी बाइक भी अधिक सुचारू और लंबे समय तक चलेगी.