Saturn Transit: शनि को कर्मफलदाता और न्यायाधीश कहा जाता है. जब भी शनि अपनी चाल में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. शनि 12 मई को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में प्रवेश करने वाले हैं. वे 18 अगस्त तक इसी नक्षत्र में रहेंगे.
कर्मफलदाता शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा. वहीं, इससे कुछ राशि वालों के लिए कठिन समय आएगा. शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि वालों का जीवन राजा समान हो जाएगा. आइए जानते हैं कि शनि के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशि वालों का जीवन राजा समान हो जाएगा.
मिथुन राशि वालों के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन काफी शुभ रहने वाला है. घर और परिवार के बड़े-बुजुर्गों का आपको आशीर्वाद मिलेगा. शनि की कृपा से समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापारिक मुद्दों में भी आपको लाभ प्राप्त होगा. धन संबंधी दिक्कतों का समाधान होगा.
शनि की चाल में बदलाव कन्या राशि वालों के लिए काफी शानदार समय लेकर आएगी. कानूनी मामलों में आपको जीत मिलेगी. इसके साथ ही अगर आप कहीं भी कुछ निवेश करेंगे तो इससे आपको बेहतरीन धन लाभ होगा. बिजनेस करते है तो आपको अच्छी खबर मिलने की पूरी संभावना है. प्रॉपर्टी से आपको लाभ होगा. काम के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. आप अपनी सेहत का ख्याल रखें.
शनि की चाल में बदलाव वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. धन संपत्ति में भी वृद्धि की संभावना है. माता की सेहत अच्छी रहेगी. कारोबारियों के लिए समय बेहद ही शुभ रहने वाला है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.