Lok Sabha Elections 2024 Ipl 2024

Hanuman Jayanti: कब है हनुमान जयंती? जान लीजिए क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

भगवान हनुमान का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को हुआ था. पूरे देश में हनुमान जयंति तो पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जायेगा.

India Daily Live
LIVETV

हनुमान जयंती को हनुमान महोत्सव भी कहा जाता है. इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 हो मनाई जाएगी. भगवान हनुमान अष्ट चिरंजीवियों में से एक हैं और भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं. कहा जाता है कि हनुमान एकमात्र ऐसे भगवान हैं जो आज भी इस धरती पर मौजूद हैं यही वजह है कि लोग इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के तौर पर मनाते हैं.

कब हुआ था राम भक्त हनुमान का जन्म
भगवान हनुमान का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को हुआ था. पूरे देश में हनुमान जयंति तो पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जायेगा.

हनुमान जयंति 2024: दिनांक और समय
इस बार पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3:25 पर शुरू होगी और 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5:18 पर संपन्न होगी.

हनुमान जयंती का महत्व
हनुमान जयंती का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. भगवान हनुमान का जन्म चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. हिंदू धर्म के लोग इस दिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. बजरंगबलि राजा केसरी और माता अंजनी के लाल थे. उन्हें अष्ट चिरंजीवियों में से एक और भगवान शइव का रूद्र अवतार भी कहा जाता है.

इसके अलावा भगवान हनुमान को  मारुति नंदन, अंजनी पुत्र, पवन पुत्र हनुमान,  संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है जिसका मतलब होता है कि भक्तों के जीवन से कष्ट हरने वाला. हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नव निधि का दाता कहा जाता है. यही नहीं उन्हें ब्रह्मांड का सबसे शक्तिशाली भगवान भी कहा जाता है.  सच्चे मन से भगवान हनुमान का पूजन करने वाले भक्त के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उसके जीवन में सदा धन, यश, सुख समृद्धि रहती है.

हनुमान जयंती पर ऐसे करें भगवान हनुमान का पूजन, मिलेगा मनचाहा फल

  • जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करें.
  • इसके बाद गंगाजल आदि से भगवान हनुमान की मूर्ति को स्नान कराकर उसके समक्ष घी का दीया जलाएं.
  • इसके बाद पुष्प अर्पित कर हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का जाप करें.
  • हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, जिसमें चमेली का तेल, कपड़े और सिंदूर शामिल हो.
  • हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान को चमेली के फूल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है.
  • इस अवसर पर सुंदर कांड का पाठ करना भी काफी फलदायी होगा.
  • इस दिन रामायण का पाठ करने वाले भक्तों पर हनुमान जी की असीम कृपा बरसती है.

हनुमान जयंती पर इस मंत्र का करें जाप
ओम हम हनुमते नम:...