इंडिया-ईरान डील पर अमेरिका ने आंखे दिखाई, तो भड़के भारत ने लताड़ लगाई
Jaishankar on USA: भारत और ईरान के बीच 13 मई को हुई डील को लेकर बौखलाए अमेरिका ने भारत को चेतावनी देने की गलती की जिसके जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दो टूक बात कही है.
Jaishankar on USA: हाल ही में बीते 13 मई को भारत और ईरान के बीच एक डील हुई जिसके मुताबिक ईरान के चाबहार पोर्ट का पूरा मैनेजमेंट अगले 10 साल के लिए भारत के पास रहेगा. यानी भारत ने अगले एक दशक के लिए इस पोर्ट को लीज पर ले लिया है.
चाबहार पोर्ट हिंद महासागर के समुद्री रूट को लेकर बेहद अहम माना जाता है और भारत के पास इसका कार्यभार आ जाने से अमेरिका बौखला गया है. अमेरिका ने इस पूरे मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत को चेतावनी भरे लहजे में अपनी आपत्ति जताई.
हालांकि भारत को अमेरिका का ये रुख पसंद नहीं आया और अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर अपना जवाब दिया है. एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर जो जवाब दिया आइए आपको बताते हैं.