menu-icon
India Daily

हरतालिका 2023 तीज के ये उपाय, पूरी होगी मनोकामना और दूर होंगी विवाह में आने वाली समस्याएं

Hartalika Teej upay 2023: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का विशेष महत्व होता है. इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से मनपसंद जीवनसाथी मिलता है और मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
हरतालिका 2023 तीज के ये उपाय, पूरी होगी मनोकामना और दूर होंगी विवाह में आने वाली समस्याएं

नई दिल्ली. हिंदू धर्म में हरतालिका तीज को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है. हर साल भाद्रपक्ष माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां निर्जला अर्थात् अन्न जल के बिना व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस दिन किए गए आसान से उपाय पति-पत्नी के बीच में चल रही अनबन आदि को दूर कर देते हैं.

साल 2023 में हरतालिका तीज 18 सितंबर 2023 को सोमवार के दिन मनाई जाएगी. हरियाली और करजी तीज के जैसे ही यह तीज भी माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन माता पार्वती, भोलेनाथ और गणेश जी का पूजन किया जाता है. तीज के व्रत में 24 घंटे तक कुछ भी खाना-पीना नहीं होता है. इस व्रत को पूरे श्रद्धा भाव से करने से भगवान शिव और पार्वती का आशीर्वाद मिलता है. इस तीज की पूजा रात्रि के चार पहर में करने का विधान है. इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा कुछ आसान से उपायों को करने से जीवन में सुख समृद्धि भी आती है.

सुख और समृद्धि के लिए करें ये उपाय

अगर पति और पत्नी के रिश्ते में दूरियां आ रही हैं. इसके अलावा आर्थिक तंगी के कारण कलेश होता है तो हरतालिका तीज पर निर्जला या जल पीकर व्रत रखें. भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवजी के सामने चौमुखी दीपक जलाएं. इसके साथ ही माता पार्वती को सिंदूर और लाल चूड़ियां अर्पित करें. इसके साथ ही 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें. इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि आती है और रिश्ते में शांति बनी रहती है.

विवाह में आ रही अड़चन होगी दूर

अगर आपके विवाह में अड़चन आ रही है या फिर देरी हो रही है तो किसी पवित्र नदी या तालाब की मिट्टी लेकर शिवलिंग बनाएं. इसके बाद इस शिवलिंग की पूजा करके शिवलिंग पर 21 बेलपत्र अर्पित करें. इसके बाद शिवलिंग की 11 या फिर 21 परिक्रमा करें. अब इस शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें और इसके बाद 'कात्यायनी महामाये महायोगिनी धीश्वरी नन्दगोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नम:' मंत्र का जाप करें. इससे विवाह के शीघ्र ही योग बनेंगे.

मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहती हैं तो इसके लिए हरतालिका तीज पर कुवांरी कन्याओं को ये उपाय करने चाहिए. हरतालिका तीज पर शाम के समय शिव-पार्वती के सामने मंदिर में जाकर घी के 11 दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com    इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.