share--v1

भौम प्रदोष पर कर लें ये अचूक उपाय, दूर हो जाएंगी समस्त आर्थिक समस्याएं

Bhaum Pradosh Vrat 2023: मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है. यह प्रदोष व्रत काफी खास होता है.

auth-image
Mohit Tiwari
Last Updated : 11 September 2023, 11:51 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली. भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 12 सितंबर 2023 को पड़ रही है. किसी माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस कारण एक महीने में दो प्रदोष व्रत होते हैं. वहीं, एक महीने में कुल 24 प्रदोष व्रत होते हैं.साल 2023 के भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी 12 सितंबर को पड़ रही है. इस कारण इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा. यह तिथि मंगलवार को है, इसलिए इस व्रत को भौम प्रदोष व्रत भी कहा जाता है.

 मान्यता है कि भौम प्रदोष व्रत काफी लाभकारी होता है. इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलने के साथ ही मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. 12 सितंबर को पड़ने वाले भौम प्रदोष व्रत में ग्रह और नक्षत्रों का खास संयोग बन रहा है. इस कारण इस दिन व्रत रखने से व्रती को खास लाभ मिलता है. शास्त्रों में मंगल के दिन पड़ने वाला प्रदोष बेहद फलदायी होता है. इस दिन शिव पूजन से भगवान हनुमान जी की भी कृपा प्राप्त होती है. हनुमान जी शिव के रुद्रावतार हैं. इस दिन ग्रहों और नक्षत्रों का खास संयोग बन रहा है.

इस समय पर है प्रदोष काल

भाद्रपद के कृष्ण पक्ष के भौम प्रदोष व्रत के दिन शाम 06 बजकर 30 मिनट से रात 08 बजकर 49 मिनट तक शिव पूजा का मुहूर्त है. इस दिन महादेव की उपासना प्रदोष काल यानी सूर्यास्त से 45 मिनट पहले सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जा सकती है.

भौम प्रदोष पर करें ये उपाय

मान्यता है कि इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से आर्थिक तंगी आदि से छुटकारा मिलता है.

1- आर्थिक तंगी होती है दूर

भौम प्रदोष व्रत के दिन नहाने के पानी में केसर डालें. इस पानी से नहाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही इससे कर्ज से भी राहत मिलती है. इसके अलावा इस दिन शिवलिंग बेलपत्र और हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं. इस बूंदी को बंदरों को खिलाएं या गरीबों में बांट दें. इससे भी आर्थिक तंगी दूर होती है.

2- मिलती है शिव कृपा

इस दिन तालाब या नदी में मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं और गरीबों में अन्न, वस्त्र का दान करें. इससे शिवजी के साथ ही महावीर हनुमान की भी कृपा प्राप्त होती है.

3- कर्ज से मिलेगी मुक्ति

अगर आप कर्ज से परेशान हो गए हैं तो भौम प्रदोष के दिन शिव पूजा के साथ ही ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करें. इस पाठ से कर्ज की समस्या दूर हो जाएगी. इसके अलावा भौम प्रदोष वाले दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल अर्पित करके 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.

4-बिजनेस में हो रहा घाटा होगा दूर

बिजनेस में घाटा हो रहा है तो शिव पूजा के मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ की अराधना करें. इसके अलावा तीन मुखी रुद्राक्ष की पूजा करें और उसे गले में धारण करें. इससे बिजनेस में उन्नति होना शुरू हो जाती है.

5- मंगल दोष से मिलेगी मुक्ति

इस दिन शिव पूजा के बाद मंगल ग्रह के मंत्रों का जाप करते हैं तो इससे कुंडली में व्यापत मंगल ग्रह का प्रभाव दूर हो जाता है. मंगल के मंगल के तांत्रिक मंत्र 'ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' का 40 हजार बार जाप करने से फंसा हुआ धन वापस मिल जाता है. इसके अलावा मंगलदेव के 21 नामों को इस दिन जाप करने से मंगलदोष दूर होता है और विवाह आने वाली दिक्कतों का अंत होता है व शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.

6- पति को मिलती है दीर्घायु

भौम प्रदोष वाले दिन सुबह गाय को मीठी रोटी खिलाने से पति को दीर्घायु मिलती है. बजरंगबली और भगवान शिव स्वयं व्रती के पति की रक्षा करते हैं.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.