नई दिल्ली. सावन का महीना चल रहा है. इस दौरान लोग कई प्रकार से भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. भोलेनाथ को कई सारी चीजें अर्पित की जाती हैं. ऐसी ही एक चीज है, जिसका नाम शमी होता है. मान्यता है कि शिवलिंग पर शमी पत्र अर्पित करने से कई सारे लाभ मिलते हैं. इसके साथ ही शमी पत्र से कुंडली के खराब दोष भी दूर हो जाते हैं.
जिस प्रकार भगवान शिव को बिल्व पत्र अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है, इसी प्रकार शमी पत्र का भी शिव पूजा में काफी महत्व होता है.
भगवान राम ने की थी इस वृक्ष की पूजा
मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम, रावण का वध करके वापस लौटे थे, तब उन्होंने शमी के वृक्ष की पूजा की थी. इसके साथ ही महाभारत के समय जब पांडवों को अज्ञातवास दिया गया था तब उन्होंने अपने शस्त्र भी शमी के वृक्ष में ही छिपाए थे.
इस दिन नहीं तोड़ें शमी की पत्तियां
भगवान भोलेनाथ को शमी पत्र चढ़ाने के लिए इसे अमावस्या, रविवार और सोमवार को छोड़कर किसी भी दिन तोड़ सकते हैं. इन दिनों पर ही शमी पत्र को तोड़ना चाहिए.
शमी पत्र को शिवलिंग पर अर्पित करते समय इस मंत्र का करें जाप
भगवान शिव की पूजा के समय उनको तांबे के पात्र से जल चढ़ाएं. दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत, गन्ने का रस, शक्कर, गंगाजल आदि से भोलेनाथ का अभिषेक करें. इसके बाद उनको वस्त्र अर्पित करें. वस्त्र अर्पित करने के बाद यज्ञोपवीत और फूलों की माला अर्पित करें. इसके साथ ही इत्र, चंदन, अष्टगंध, भस्म, भांग भी अर्पित करें. इसके साथ आपको शमी पत्र अर्पित करना है. शमी पत्र को अर्पित करते समय आपको इस मंत्र का जाप करना है.
अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च।
दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।।
शिवलिंग पर शमी पत्र अर्पित करने से मिलते हैं ये फायदे
1- शिवलिंग पर शमी पत्र को चढ़ाने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
2- शमी पत्र भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने से घर में सुख शांति बनी रहती है. इसके साथ ही रोगों से भी मुक्ति मिलती है.
3- इस पौधे की पत्ती को शिवलिंग पर अर्पित करने से शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही हमें जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
4- दुश्मनों से छुटाकारा पाने के लिए भी शिवलिंग पर शमी पत्र अर्पित करना चाहिए.
5- अगर आप खराब स्वपन से परेशान हैं तो शमी पत्र अर्पित करने से लाभ मिलता है.
6- शमी पत्र अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है, इसके साथ ही जीवन में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं.
7- अगर आप शिवलिंग पर शमी पत्र अर्पित करते हैं तो कुंडली में मौजूद खराब दोष दूर होते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.