Weekly Horoscope 13-19 November 2023: दीपावली के बाद नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह नया सप्ताह कार्तिक माह की अमावस्या से प्रारंभ हो रहा है. 13 नवंबर को सोमवती अमावस्या है. यह साल की आखिरी सोमवती अमावस्या होगी. इसके साथ कई ग्रह भी इस सप्ताह अपनी चाल बदल रहे हैं. जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. मंगल ग्रह 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं, 17 नवंबर को सूर्य भी राशि परिवर्तन कर रहे हैं. आपके लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल का आंकलन किया जाता है. आइए जानते हैं कि आपके लिए यह नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
इस सप्ताह आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से खुशखबरी मिलने के योग हैं. जॉब में प्रगति मिलेगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. स्वास्थ्य में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. राजनीति वाले सफल होंगे.
उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें.
आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यात्रा करने से लाभ होगा. यात्रा का दौरान आपके प्रभावशाली लोगों से संबंध बनेंगे. आपकी स्थिति सुधरेगी. लव लाइफ में समस्याएं पैदा हो सकती हैं. वहीं, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
उपाय- माता दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करें.
मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरी करते हैं तो आपके सहयोगी आपकी मदद करेंगे. पार्टनरशिप में व्यावसाय करते हैं तो लेन-देन के मामले सुलझेंगे. यात्राओं से आपको लाभ होगा. इस सप्ताह अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. दोस्ती, प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती है. जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.
उपाय- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं.
यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में करियर और कारोबार से जुड़े शुभ सामाचार प्राप्त हो सकते हैं. आपको वाहन सावधानी से चलाने की आवश्यकता है. नौकरी वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल बना रहेगा. लव लाइफ आपके अनुकूल रहेगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
उपाय- भगवान शिव का पूजन करें.
आपको अपने घमंड और आलस्य को दूर करने की आवश्यकता है. काम को टाले नहीं, उसको एक्स्ट्रा टाइम देकर पूरा करें. आर्थिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. जोखिम भरे निवेश से बचें. भाई-बहनों से मनमुटाव रह सकता है. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. किसी को प्रभावित करने का दिखावा न करें.
उपाय- सूर्य देव की उपासना आपके लिए लाभदायक रहेगी.
कन्या राशि वालों के करियर और कारोबार के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. जूनियर के साथ ही आपको सीनियर्स का भी साथ मिलेगा. व्यावसाय से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. सेहत और संबंधों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला असर देने वाला होगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. लव लाइफ में चल रही अनबन को दूर करने के लिए खुद से पहल करें.
उपाय- गणेश जी को प्रतिदिन दूर्वा अर्पित करें.
इस सप्ताह आपको मनचाहा लाभ मिलेगा. इसके साथ ही यह सप्ताह आपको सफलता दिलाने वाला होगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी. नौकरीपेशा वाले लोगों को उन्नति और बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी. इस सप्ताह व्यापार में आई तेजी का आप लाभ उठाएंगे. लव पार्टनर के साथ आपका आपसी विश्वास बढ़ेगा. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. सेहत सामान्य बनी रहेगी.
उपाय- प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा करें.
वृश्चिक राशि के लोगों को जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहिए. आपको सेहत को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. नौकरीपेशा वाले लोगों का अनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है. आपके ऊपर काम की जिम्मेदारी आ सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है. आपको कामकाज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. आपको परेशानियों का सामना करनी पड़ सकती है. लव लाइफ में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
उपाय- प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें.
धनु राशि वालों को घर की मरम्मत में धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है. खर्च की अधिकता से आपका बजट बिगड़ सकता है. सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको बेवजह के कामों के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है. आपको खानपान पर ध्यान देना होगा. नौकरीवाले लोगों के प्रमोशन के योग हैं. लव पार्टनर के साथ सुखद के पल बिताएंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशियां आएंगी.
उपाय- आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
यह सप्ताह आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. परिवार के किसी सदस्य से आपको सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. व्यावसाय में प्रगति की संभावनाएं बढ़ेंगी. मार्केटिंग के लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. सीनियर्स का सहयोग और सपोर्ट बना रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. कोर्ट-कचहरी में जो मामला चल रहा है, आपको उससे राहत मिल सकती है. लव लाइफ अच्छी रहेगी. दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा.
उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना करें.
यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए काफी शुभ रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में रोजी से जुड़ी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. सप्ताह की शुरुआत में धन की प्राप्ति के योग हैं. माता-पिता और मित्रों के सहयोग से आपका करियर और कारोबार आगे बढ़ेगा. नौकरीपेशा वाले लोगों को अपने अधिकारियों से मदद मिलेगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. लव लाइफ के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है.
उपाय- प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें.
इस सप्ताह मीन राशि वालों को मेहनत करने की आवश्यकता है. आपको सफलता और लाभ मिलेगा. धार्मिक कार्यों में आप सहभाग करेंगे. पार्टनरशिप में व्यावसाय करने वालों का कारोबार में खासा मुनाफा होगा. आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी. अविवाहित हैं तो आपका विवाह तय हो सकता है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. लव लाइफ नार्मल रहेगी.
उपाय- प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.