menu-icon
India Daily
share--v1

सूर्य ग्रहण: 14 अक्टूबर को दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अनोखा नजारा, भारत में दिखेगा असर!

Solar Eclipse : अक्टूबर के महीने में इस बार सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण पितृ अमावस्या को लग रही है. साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार को लगने वाला है.

auth-image
Suraj Tiwari
सूर्य ग्रहण: 14 अक्टूबर को दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अनोखा नजारा, भारत में दिखेगा असर!

Solar Eclipse : अक्टूबर के महीने में इस बार सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण पितृ अमावस्या को लग रही है. साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार को लगने वाला है. साल के अंतिम सूर्य ग्रहण को 'रिंग ऑफ फायर' कहा जाता है. इस सूर्य ग्रहण मुख्य रूप से अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में देखा जाएगा. यह सूर्य ग्रहण साल 2012 के बाद पहली बार अमेरिका में इस तरह देखा जाने वाला है. वहीं चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगने वाला है.

अमेरिका में दिखेगा असर

14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण है. यह 14 अक्टूबर शनिवार रात 08 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगा और 15 अक्टूबर रविवार रात 02 बजकर 25 मिनट तक देखा जा सकेगा. इस दौरान 5 घंटे और 51 मिनट तक सूर्य ग्रहण का देखा जाएगा.

भारत में नहीं होगा कोई असर

यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा साथ ही इस ग्रहण का कोई प्रभाव भी भारत में नहीं होने वाला हैं. वहीं इस सूर्य ग्रहण के वजह से भारत में सूतक काल भी नहीं मान्य होगा. इस सूर्य ग्रहण को नासा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आप देख सकेंगे.  

सूर्य ग्रहण उसे कहते हैं जब पृथ्वी और सूर्य के बीच से चंद्रमा गुजरता है, जिसके वजह से सूर्य की रौशनी को पृथ्वी पर आने में रूकावट होती है. जिसके वजह से चंद्रमा सूर्य की ज्यादातर भाग को ढक लेता है. इसी कारण से सूर्य ग्रहण लगता है.

इसे भी पढे़ं- Mangalwar ke Upay : मंगलवार को कर लें ये अचूक उपाय, मिट जाएंगे दुख और समस्याएं