Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: दिवाली पर जरूर गाएं ‘ॐ जय लक्ष्मी माता’ आरती, घर में बरसेगा धन और सुख-समृद्धि!
Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: 'ॐ जय लक्ष्मी माता' देवी लक्ष्मी की सबसे पॉपुलर आरतियों में से एक है, जिसे श्रद्धापूर्वक गाने से घर में धन, सुख, सौभाग्य और समृद्धि का वास होता है. यह आरती खासतौर से दिवाली, शुक्रवार और लक्ष्मी पूजा के अवसर पर की जाती है.
Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: इस साल 20 अक्टूबर को देखभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. दिवाली की रात हिंदू धर्म में महालक्ष्मी की पूजा की जाती है. जिन्हें धन, सौभाग्य और वैभव की देवी माना गया है. ऐसे में हर कोई अपने परिवार के साथ पूरे मन से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी आरती करते हैं. जो भक्त सच्चे मन से उनकी पूजा करता है, उसके जीवन में सद्भाव, सुख और उन्नति का संचार होता है. 'ॐ जय लक्ष्मी माता” आरती देवी के प्रति भक्ति, कृतज्ञता और आशीर्वाद की प्रार्थना का प्रतीक है.
ॐ जय लक्ष्मी माता की पूरी आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग माता।
मैया तुम ही जग माता॥
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
मैया सुख सम्पत्ति दाता॥
जो कोई तुमको ध्याता, रिद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता।
मैया तुम ही शुभ दाता॥
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
जिस घर में तुम रहती, सब सद्गुण आता।
मैया सब सद्गुण आता॥
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
मैया वस्त्र न कोई पाता॥
खन-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता।
मैया क्षीरोदधि-जाता॥
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
मैया जो कोई जन गाता॥
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
दोहा
महालक्ष्मि नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी।
हरिप्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे।
पद्मालये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं च सर्वदे।
सर्वभूतहितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरु॥
आरती का महत्व
- लक्ष्मी आरती करने से घर में धन और वैभव की वृद्धि होती है.
- मन को शांति और सकारात्मकता प्राप्त होती है.
- यह आरती सौभाग्य, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद देती है.
- दिवाली, शुक्रवार और शरद पूर्णिमा पर इसका विशेष महत्व माना गया है.
और पढ़ें
- रोहित-विराट शायद ही खेलेंगे अगला वर्ल्ड कप! जानें ऑस्ट्रेलिया दौरा क्यों होगा लिटमेस टेस्ट
- Maruti Suzuki Fronx 2025: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का जलवा, मॉर्डन लुक, ग्रेट फीचर्स और शानदार प्रदर्शन के साथ धमाकेदार वापसी
- PM Modi Diwali Celebration: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली दिवाली कहां सेलिब्रेट करेंगे PM मोदी? 11 सालों से खास अंदाज में मना रहें रोशनी का त्योहार