Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि आज से 11 दिन बाद शुरू हो रही है. इस साल नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर को समाप्त होगी. हर साल शारदीय नवरात्रि आश्विन मास में मनाई जाती है. इस माह के शुक्ल पक्ष में नवरात्रि मनाई जाती है.
हिंदू धर्म में नवरात्रि पूजा का विशेष महत्व है. साथ ही, इस दौरान कई उपायों और पूजा-अर्चना से देवी दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है. इसके अलावा, नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. साथ ही, कुछ खराब वस्तुओं को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. नवरात्रि शुरू होने से पहले कुछ वस्तुओं को घर में लाकर रख लेना चाहिए.
नवरात्रि से पहले देवी दुर्गा की प्रिय वस्तुओं को खरीदकर घर में रखना शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर इस दौरान नवग्रह यंत्र खरीदा जाए तो इसके कई लाभ होते हैं. मान्यता है कि पूरे नवरात्रि इसकी पूजा करने से कुंडली के सभी कमजोर ग्रह मजबूत हो जाते हैं और सभी दोष भी समाप्त हो जाते हैं. इस यंत्र के साथ, महालक्ष्मी यंत्र खरीदना भी उचित माना जाता है.
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि से पहले शंख खरीदें. नवरात्रि के दौरान घर में शंख लाना बहुत शुभ होता है. इसके साथ ही आपको मां दुर्गा के लिए श्रृंगार का सामान भी खरीदना चाहिए. इस दौरान, ध्यान रखें कि देवी मां के लिए कुल 16 श्रृंगार की चीजें होनी चाहिए. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को इन्हें अर्पित करने से घर में खुशहाली आती है. इसके अलावा, आप घर में धातु से बना स्वस्तिक या उसका चित्र भी खरीद सकते हैं. नवरात्रि शुरू होते ही इन चीजों को सही जगह पर रखकर मां दुर्गा के पास रखें. इसके अलावा, मां को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा करें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.