menu-icon
India Daily
share--v1

अगर आपकी कुंडली में है शनि देव का प्रकोप तो इन उपायों से मिलेगी मुक्ति

Shani Dev Ko Kaise Khush Karen: कहते हैं कि जिससे भी शनि देव नाराज हो जाते हैं, उसके जीवन में परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ता है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
अगर आपकी कुंडली में है शनि देव का प्रकोप तो इन उपायों से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली. Shani Dev: सूर्य पुत्र शनि देव को न्यायधीश कहा जाता है. वही सबको ठंड देते हैं. इंसान के कर्मों के अनुसार शनि देव उसका दंड निर्धारित करते हैं. अगर शनि देव किसी व्यक्ति पर मेहरबान हो जाएं तो उस व्यक्ति का जीवन धन्य हो जाता है.

यह भी पढ़ें- पंचक में भूलकर भी न करें ये काम, भुगतने पड़ सकते हैं खराब परिणाम

ऐसा माना जाता है कि अगर आपकी कुंडली में शनि देव का बुरा प्रभाव है तो आपको अनेकों प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. शनि की साढ़े साती से बहुत लोग परेशान रहते हैं. शनि देव को सबसे उग्र ग्रह माना जाता है. अगर वो नाराज हो जाए तो राजा भी रंक बन जाता है.

अगर शनि देव नाराज हो जाएं तो उन्हें खुश भी किया जा सकता है. अगर आपके ऊपर शनि देव की साढ़े साती चल रही है तो आप भी शनि देव को खुश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि शनि देव को कैसे प्रसन्न करें.

शनि देव को खुश करने के उपाय

➤शनि देव को काला रंग अति प्रिय है. अगर आपसे शनि देव नाराज हैं तो आप काले रंग के पशु-पक्षियों को खाना खिलाएं. साथ ही साथ काले कपड़े दान करें. 

➤अगर आप काले कुत्ते को पालते हैं, उसकी देखभाल करते हैं, तो शनि देव आप पर कृपा करेंगे. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो शनिवार को काले कुत्ते को रोटी में सरसो का तेल लगाकर खिलाने से आपके जीवन में शनि का प्रकोप कम होता है.

➤शनिवार का दिन शनि देव की पूजा करने से वो बहुत प्रसन्न होते हैं. इस दिन जल में तेल, चीनी और काला तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करके परिक्रमा लगाए. ऐसा करने से आपकी कुंडली में शनि का प्रभाव कम होगा. शनि देव आपसे प्रसन्न होंगे. आपकों कष्टों से मुक्ति मिलेगी.

➤शनिवार के दिन शनि देव के साथ बंजरंग बली की भी पूजा की जाती है. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.

➤7 मुखो वालों रुद्राक्ष पहना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है इसे पहनने से शनि देव का आशीर्वाद मिलता है. और आपके सारे दोष दूर हो जाते हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें. 

यह भी पढ़ें- सावन के पांचवें सोमवार पर कर लें ये उपाय, व्यापार से लेकर नौकरी तक में मिलेगी तरक्की