menu-icon
India Daily

सावन के पांचवें सोमवार पर कर लें ये उपाय, व्यापार से लेकर नौकरी तक में मिलेगी तरक्की

सावन का पांचवां सोमवार 7 अगस्त को है. इस दिन किए गए उपायों से आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
सावन के पांचवें सोमवार पर कर लें ये उपाय, व्यापार से लेकर नौकरी तक में मिलेगी तरक्की

नई दिल्ली. 7 अगस्त को सावन का पांचवां सोमवार पड़ रहा है. यह सोमवार इस बार बेहद ही खास रहने वाला है. इस दिन रवि और शूल योग बन रहे हैं. मान्यता हो कि रवि योग में शुभ कार्य और पूजा आदि करने से मान-सम्मान और धन में वृद्धि होती है. यह रवि योग 7 अगस्त सुबह 05:46 से अगले दिन 8 अगस्त की सुबह 01:16 तक रहने वाला है. वहीं, शूल योग 6 अगस्त 2023 की रात 08:27 से 7 अगस्त 2023 की शाम 06:17 तक रहने वाला है.

यह है शुभ मुहूर्त

हिंदू के अनुसार सावन के पांचवें सोमवार को सप्तमी तिथि पड़ रही है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य देव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे आरोग्य और बल की प्राप्ति होती है.

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:42 से सुबह 05:28 तक
पूजा मुहूर्त- सुबह 09:06 से सुबह 10:46 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 06:42 से रात 07:05 तक
अमृत काल- शाम 06:12 से रात 19:47 तक

इस दिन करें ये उपाय

सावन के पांचवें सोमवार को शिव जी का पूजन करने से आपको मनपसंद जीवनसाथी मिल सकता है. इसके साथ ही जिसकी कुंडली में चंद्रदोष हो, उस व्यक्ति को सावन के पांचवें सोमवार को चंद्रशेखर स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही चंद्रमा की शुभता पाने के लिए रामायण के अयोध्या कांड का भी पाठ करना फायदेमंद होता है. इस पाठ को करने से नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलती है. इसके अलावा मानसिक शांति भी मिलती है. अगर आप इन उपायों को करेंगे तो आपके वर्क प्लेस पर काम भी बनने लगेंगे.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.