Sawan 2025: सावन का महीना शिव भक्ति के लिए सबसे पावन समय माना जाता है. इस दौरान कई लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत, पूजा और रुद्राभिषेक करते हैं. कुछ लोग इस दौरान घर में शिवलिंग स्थापित करने का भी विचार करते हैं, ताकि रोज़ाना पूजन कर शिव कृपा प्राप्त हो सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में शिवलिंग स्थापित करने के कुछ विशेष नियम होते हैं?
अगर इन्हें नजरअंदाज किया गया तो लाभ की जगह हानि भी हो सकती है. ऐसे में सावन 2025 में अगर आप घर में शिवलिंग लाने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें इसके नियम और विधि.
कैसा शिवलिंग रखें घर में?
- घर में छोटा और गोल आकार का शिवलिंग ही रखें.
- इसे काले पत्थर, क्रिस्टल (स्फटिक), या पवित्र धातु जैसे चांदी या पीतल से बना होना चाहिए.
- बहुत बड़ा या भारी शिवलिंग घर में स्थापित करना शास्त्रों में मना है.
शिवलिंग की स्थापना की विधि
- सबसे पहले शिवलिंग को गंगाजल या शुद्ध जल से धो लें.
- इसे पूजा स्थान पर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में रखें.
- शिवलिंग को किसी साफ चौकी या ताम्र की थाली पर स्थापित करें.
- रोज़ सुबह जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भस्म आदि से अभिषेक करें.
- 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें.
ये नियम जरूर याद रखें
- शिवलिंग की स्थापना अकेले कमरे या पूजा स्थान में ही करें.
- इसे बिस्तर या किचन के पास नहीं रखें.
- शिवलिंग को कभी भी बिना अभिषेक के सूखा न छोड़ें.
- शिवलिंग को एक बार स्थापित करने के बाद उसे हटाना या तोड़ना वर्जित होता है.
सावन में घर में शिवलिंग लाना और उसकी पूजा करना बेहद पुण्यदायी होता है, लेकिन इसके साथ कुछ नियमों का पालन जरूरी है. सही विधि से शिवलिंग की स्थापना करके आप भगवान शिव की कृपा पा सकते हैं और जीवन में सुख-शांति बना सकते हैं.