Weekly Horoscope 25 to 31 March 2024 : 25 मार्च शुरू होने वाला यह सप्ताह 31मार्च तक रहने वाला है. इस सप्ताह की शुरुआत फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होगी. इसके साथ ही साल का पहला चंद्रग्रहण भी इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को लगेगा. इस सप्ताह के आखिरी दिन 31 मार्च है. इस दिन शुक्र ग्रह मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके पहले भी 26 मार्च को बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं का एक अनुमान आप राशिफल के माध्यम से लगा सकते हैं. आपके जीवन का शुभ और अशुभ समय ग्रहों और नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है. इन्हीं ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से ज्योतिषाचार्य आपके राशिफल की व्याख्या करते हैं. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी पाकर सचेत हो सकते हैं. आइए जानते हैं यह नया सप्ताह आपके लिए कैसा समय लेकर आने वाला है.
इन दिनों आपको खून से संबंधित खराबी का सामना करना पड़ सकता हैं. भाई-बन्धुओं के साथ आपका तालमेल खराब हो सकता हैं, आपको यहां पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कार्यक्षेत्र में किसी तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
सप्ताह के इन दिनों आपके शरीर में जोश और उत्साह देखने को मिलेगा. आप अपनी मेहनत और बुद्धिमता से अपने हर काम में सफलता प्राप्त करेंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध कायम होंगे. विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.
यह सप्ताह आपके लिए किसी भी तरह के ज्ञान को अर्जित करने के लिए अच्छा है. भाई बन्धुओं के साथ तालमेल बनाकर चलें, गुस्से से आपको बचना होगा. इन दिनों आपको किसी भी तरह का कर्ज या उधार नहीं लेना है.
इस सप्ताह आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा. माता-पिता के साथ अच्छे संबंध कायम रहेंगे. इस सप्ताह आप लाल रंग से परहेज रखें. स्वभाव में गुस्से की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे आपको संभलकर रहना होगा.
इस सप्ताह किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले आपके मन में डर बना रहेगा, लेकिन आप उस काम को करने के लिए पूरी तरह से सक्षम होंगे. इस सप्ताह आपको सफेद रंग से परहेज रखना होगा.
इन दिनों आपका ध्यान धार्मिक कार्यों की तरफ बढे़गा और ईश्वर के प्रति आस्था भी बढे़गी. आप किसी की बातों में आकर किसी तरह का काम प्रारंभ न करें. इस सप्ताह आपके लिए शुभ रंग पीला है.
आपके स्वभाव में गुस्से की अधिकता के कारण अपने पिता के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं. इन दिनों आपकों किसी यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा. आपको अपनी जेब में पीला रुमाल रखना शुभ रहेगा.
किसी के साथ हिस्सेदारी में काम करना, आपके लिए अशुभ होगा.आपको अपने किसी मित्र या रिश्तेदार से धोखा मिल सकता है. आप अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें.
इस सप्ताह आपको अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. आपके शरीर में आलस्य की प्रवृत्ति बनेगी. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. आप इन दिनों नीले रंग से परहेज रखें.
इस सप्ताह आपको कार्य क्षेत्र में शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह कुछ खास अच्छा नहीं होगा. पढ़ाई-लिखाई के अलावा खेलकूद में ज्यादा मन लगेगा.
इन दिनों आपको किसी मित्र या रिश्तेदार की सहायता से लाभ की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त नहीं होंगे. स्वास्थ्य में पेट से संबंधित खराबियों का सामना करना पड़ सकता है.
इन दिनों आपके जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. शरीर में आलस्य बढ़ेगा. आपका दिमाग व्यर्थ की चिंताओं से घिरा रहेगा. इस सप्ताह आप हरे रंग से परहेज रखें.
जिस स्थान पर आप पीने का पानी रखते हैं, वहां रोज शाम को शुद्ध घी का दीपक लगाएं. इससे पितरों की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी. इस बात का ध्यान रखें कि वहां जूठे बर्तन कभी न रखें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.