Holika Dahan 2024 : हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. इस दिन होली का पूजन भी किया जाता है. माना जाता है कि होली का पूजन नकरात्मकता को दूर करने के साथ ही जीवन में सुख और समृद्धि लाता है.
साल 2024 में 24 मार्च को पूर्णिमा तिथि है. इस कारण इस दिन होलिका दहन किया जाएगा. इस दिन आपको विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. इससे जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
साल 2024 में 24 मार्च की सुबह 09:54 पर पूर्णिमा तिथि का आरंभ हो रहा है और यह अगले दिन 25 मार्च की दोपहर 12:29 तक रहने वाली है. पूर्णिमा तिथि 24 मार्च होने के चलते होलिकादहन इसी दिन किया जाएगा.
माना जाता है कि भद्रा काल में होलिका दहन करना शुभ नहीं होता है. वहीं, 24 मार्च की रात्रि 11:13 तक भद्रा का साया रहने वाला है. इस कारण इस दौरान होलिका दहन नहीं किया जाएगा. इस कारण होलिकादहन का शुभ मुहूर्त 24 मार्च की रात्रि 11:13 से 12:27 तक रहने वाला है. इस दौरान आप होलिका दहन का पूजन कर सकते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.