menu-icon
India Daily

Holika Dahan 2024 : जानें किस शुभ मुहूर्त में होगा होलिका दहन और  क्या है पूजन का विधान?

Holika Dahan 2024 : फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. इसके बाद से होली पर्व की शुरुआत हो जाती है. होलिका दहन पर किया गया पूजन नकारात्मकता को दूर करता है और जीवन में सुख व समृद्धि लाता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
holi

Holika Dahan 2024 :  हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. इस दिन होली का पूजन भी किया जाता है. माना जाता है कि होली का पूजन नकरात्मकता को दूर करने के साथ ही जीवन में सुख और समृद्धि लाता है. 

साल 2024 में 24 मार्च को पूर्णिमा तिथि है. इस कारण इस दिन होलिका दहन किया जाएगा. इस दिन आपको विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. इससे जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

किस समय पर होगा होलिका दहन? 

साल 2024 में 24 मार्च की सुबह 09:54 पर पूर्णिमा तिथि का आरंभ हो रहा है और यह अगले दिन 25 मार्च की दोपहर 12:29 तक रहने वाली है. पूर्णिमा तिथि 24 मार्च होने के चलते होलिकादहन इसी दिन किया जाएगा. 

माना जाता है कि भद्रा काल में होलिका दहन करना शुभ नहीं होता है. वहीं, 24 मार्च की रात्रि 11:13 तक भद्रा का साया रहने वाला है. इस कारण इस दौरान होलिका दहन नहीं किया जाएगा. इस कारण होलिकादहन का शुभ मुहूर्त 24 मार्च की रात्रि 11:13 से 12:27 तक रहने वाला है. इस दौरान आप होलिका दहन का पूजन कर सकते हैं. 

ऐसे करें होली का पूजन 

  • होली के पूजन के लिए फल-फूल, कलावा, रोली, गुड़, पीली सरसों, गाय के गोबर से बने उपले आदि की व्यवस्था कर लें, क्योंकि पूजन में इन चीजों का विशेष महत्व होता है. 
  • अग्नि में जब भी आहुति डालें तो आपका मुख उत्तर की ओर होना आवश्यक है. 
  • होलिका दहन से पहले किए जा रहे पूजन में होलिका के चारों और सात बार परिक्रमा करते हुए कलावा वहां रखी लकड़ियों में लपेटें. 
  • इसके बाद सभी पूजा सामग्री को एक-एक करके होलिका की अग्नि में अर्पित करें. 
  • होलिका से मन ही मन सुख-शांति और समृद्धि की कामना करें. 
  • होलिका की अग्नि में गेहूं और चने की बाली को सेंकें. माना जाता है कि होलिका दहन की राख और गेहूं की बाली को सेंककर घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.