menu-icon
India Daily

14 जनवरी से मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत

14 जनवरी के बाद से कुछ राशियों की किस्मत बदल जाएगी. दरअसल 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का यह गोचर कई राशियों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
14 जनवरी से मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य का संबंध हमेशा से आत्मविश्वास, पद, प्रतिष्ठा और नेतृत्व से रहा है. जब सूर्य मजबूत स्थिति में होते हैं, तो व्यक्ति के जीवन में मान-सम्मान और सफलता के योग बनते हैं.

इस समय सूर्य धनु राशि में स्थित हैं, जो गुरु की राशि मानी जाती है. लेकिन 14 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. शनि देव को मकर राशि का स्वामी कहा जाता है. सूर्य का यह गोचर कई राशियों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है, जबकि कुछ लोगों को इस दौरान कई सावधानी बरतने की भी जरूरत होगी.

तो आइए जानते हैं उन 3 राशियों के बारे में, जिनके लिए सूर्य का मकर राशि में प्रवेश बेहद शुभ माना जा रहा है और सूर्य के प्रवेश से उनकी किस्मत बदल जाएगी. 

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर बहुत अच्छा संकेत लेकर आ रहा है. सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं, इसलिए उनका मजबूत होना आपको सीधा फायदा पहुंचा सकता है.

सूर्य के आपकी राशि में प्रवेश से आपकी नौकरी में पदोन्नति या वेतन बढ़ सकता है, वहीं आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसके अलावा काम करने की क्षमता बढ़ेगी, आत्मविश्वास में इजाफा होगा, किस्मत का साथ मिलेगा  और समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए भी सूर्य का मकर राशि में गोचर लाभकारी साबित हो सकता है. सूर्या का मेष राशि में प्रवेश करना कई मायनों में आपको फायदा पहुंचा सकता है. 

धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी, किसी तीर्थ यात्रा का योग बन सकता है, वहीं नौकरी में नए और रचनात्मक विचार आएंगे. इसके अलावा धन से जुड़ी परेशानियां भी कम होंगी, करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है. सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश करना इन जातकों की किस्मत पलट सकता है. 

सूर्य के आगमन से वृश्चिक राशि के जातक की आय में सुधार हो सकता है, वहीं इस दौरान भाग्य इनका पूरा साथ देगा. नौकरी और बिजनेस में तरक्की के योग भी बनेंगे, वहीं  ये जातक किसी शुभ या धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. इस जातक के लोगों को 14  जनवरी के बाद परिवार या करियर से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम दावा नहीं करते हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं.