फ्रिज पर भूल कर भी ना रखें ये चीजें, घर में बढ़ेगा तनाव!
घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा
वास्तु शास्त्र में रसोई को घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कहा गया है. फ्रिज यहां की मुख्य मशीनों में से एक है. इसे अग्नि तत्व से जोड़ा जाता है, क्योंकि यह विद्युत ऊर्जा पर चलता है.
वास्तु नियमों के खिलाफ
कई लोग सुविधा के चक्कर में फ्रिज के ऊपर कई तरह की चीजें रख देते हैं, जो वास्तु नियमों के खिलाफ है. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा बिगड़ सकती है, स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं और रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.
पानी से जुड़ी चीजें
फ्रिज अग्नि का प्रतीक है, जबकि पानी या मछली का एक्वेरियम जल तत्व माना जाता है. इन दोनों को एक साथ रखने से तत्वों में टकराव होता है. जिसका नतीजा यह हो सकता है कि घर में अशांति फैल सकती है.
दवाइयां या मेडिसिन
वास्तु के अनुसार अफ्रिज के ऊपर दवाओं की बोतलें या स्ट्रिप्स रखने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. यह गलती स्वास्थ्य को और कमजोर बना सकती है.परिवार के सदस्यों को इलाज के बावजूद राहत नहीं मिलती और डॉक्टर के चक्कर लगते रहते हैं.
भारी सामान जैसे स्टील के बर्तन
फ्रिज के ऊपर भारी चीजें रखने से घर पर एक तरह का 'बोझ' महसूस होता है. वास्तु में इसे संघर्ष और आर्थिक तंगी का कारण माना जाता है. जीवन में मुश्किलें बढ़ती हैं, मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलती और पैसों की कमी हो सकती है.
तेल, क्रीम या मॉइश्चराइजर
ये पृथ्वी और जल तत्व से जुड़ी होती हैं. फ्रिज पर इन्हें रखने से रिश्तों में दरार पड़ सकती है. परिवार में आपसी समझ कम होती है, छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़ते हैं और मानसिक तनाव घर कर लेता है. इन कॉस्मेटिक या तेल की बोतलों को बाथरूम या ड्रेसिंग टेबल पर शिफ्ट करें.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या उपकरण
फ्रिज खुद एक विद्युत मशीन है, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बनाती है. इसके ऊपर माइक्रोवेव, चार्जर या कोई दूसरा इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से ऊर्जा केंद्र टकराते हैं. इससे घर में असंतुलन पैदा होता है, अग्नि तत्व हावी हो जाता है और स्वास्थ्य समस्याएं जैसे सिरदर्द या थकान बढ़ सकती हैं.
ऊपरी हिस्सा करें खाली
वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि फ्रिज का ऊपरी हिस्सा जितना संभव हो खाली रखें. इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है, स्वास्थ्य अच्छा रहता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.