menu-icon
India Daily

Panchak 2025: पंचक में भूलकर भी नहीं बनवानी चाहिए बांस की सीढ़ियां, सीधे करवाती है मौत से मुलाकात वो भी एक नहीं पांच की

हिंदू धर्म और ज्योतिष में पंचक का अत्यधिक महत्व है. पंचक वह समय होता है जब चंद्रमा कुंभ और मीन राशि में गोचर करता है. यह पांच दिनों का विशेष काल होता है, जिसे शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. इस दौरान कुछ कार्य विशेष रूप से वर्जित होते हैं, जिनमें बांस की सीढ़ियां बनवाना या खरीदना शामिल है. आइए जानें, इससे जुड़े मान्यताओं और सावधानियों के बारे में.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Panchak 2025
Courtesy: Pinteres

Panchak 2025: कल तीन जनवरी से साल 2025 के पंचक काल की शुरुआत हो रही है. हिंदू धर्म में पंचक का विशेष महत्व है. यह एक ज्योतिषीय काल है, जिसमें किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है. पंचक का प्रभाव खासतौर पर उन कार्यों पर पड़ता है, जो लंबे समय तक असर डालते हैं. 

ऐसा माना जाता है कि पंचक में कुछ विशेष कार्य करने से अशुभ परिणाम मिलते हैं. उनमें से एक है बांस की सीढ़ियां बनवाना.

पंचक का अर्थ और महत्व  

पंचक चंद्रमा की कुंभ और मीन राशि में स्थिति के दौरान पांच दिनों का समय होता है. इसे अशुभ काल माना जाता है. इस दौरान निर्माण कार्य, यात्रा, विवाह, और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित करने की सलाह दी जाती है.

बांस की सीढ़ियां और पंचक का संबंध  

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पंचक में बांस की सीढ़ियां बनवाना या खरीदना अशुभ माना गया है. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से ऐसा करना घर में दुर्घटनाओं और परेशानियों को आमंत्रित करता है। मान्यता है कि पंचक में बनी बांस की सीढ़ियां घर के पांच सदस्यों के लिए अशुभ साबित हो सकती हैं. यह दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं, और कई बार तो ये सीधे मृत्यु का कारण भी बनती हैं.

वैज्ञानिक दृष्टिकोण  

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो पंचक में बांस का निर्माण कार्य वर्जित नहीं है, लेकिन इस समय के दौरान लोग परंपराओं और मान्यताओं का पालन करते हैं. दरअसल, यह मान्यता हमें सावधानी बरतने और कार्यों को सोच-समझकर करने की प्रेरणा देती है.

अन्य कार्य जो पंचक में वर्जित हैं  

पंचक के दौरान न केवल बांस की सीढ़ियां बल्कि लकड़ी के तख्त, पलंग, या घर की छत बनाने जैसे कार्य भी वर्जित माने गए हैं. इसके अलावा, शव का अंतिम संस्कार करने से पहले विशेष उपाय करने की परंपरा भी है.

उपाय और बचाव  

अगर पंचक के दौरान बांस की सीढ़ियां बनवानी जरूरी हो, तो ज्योतिषियों से परामर्श लेकर विशेष पूजा-अर्चना कराई जा सकती है. साथ ही, कार्य को शुरू करने से पहले भगवान का स्मरण और शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए. 

पंचक भारतीय परंपराओं और मान्यताओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह हमें सतर्क रहने और अपने कार्यों को सोच-समझकर करने की प्रेरणा देता है. हालांकि आधुनिक जीवन में लोग इन मान्यताओं पर कम ध्यान देते हैं, लेकिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इनका पालन करना परिवार और समाज के लिए शुभ माना गया है.