Diwali 2025: दीपावली, जिसे दीपों का त्योहार कहा जाता है, न केवल एक दिन बल्कि पूरे पांच दिनों तक मनाया जाता है. यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से शुरू होकर कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि तक चलता है. इस पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत धनतेरस से होती है और भाई दूज तक चलता है.
इस साल दीपावली 20 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी. हालांकि, कई लोग कंफ्यूज हैं कि दिवाली 20 अक्टूबर को होगी या 21 अक्टूबर को, तो बता दें कि दीपावली का पर्व कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है. इस साल, कार्तिक अमावस्या की तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 03:44 बजे से शुरू होगी और 21 अक्टूबर को शाम 05:54 बजे तक रहेगी. लेकिन लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त 20 अक्टूबर को ही रहेगा और यह दिन सोमवार को पड़ेगा.
20 अक्टूबर को शाम 07:08 से रात 08:18 तक लक्ष्मी पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त रहेगा. इस दिन प्रदोष काल शाम 05:46 से रात 08:18 तक रहेगा. इस दौरान आप अपने घर में लक्ष्मी और गणेश की पूजा कर सकते हैं, ताकि आपके घर में सुख-समृद्धि आए.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.