menu-icon
India Daily

Navratri Day 3: शारदीय नवरात्रि तीसरा दिन आज, आत्मविश्वास और सम्मान के लिए करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि और मंत्र

Navratri Day 3: इस बार तृतीया तिथि दो दिनों तक रहने वाली है यानी शारदीय नवरात्रि 2025 का तीसरा दिन 24 और 25 सितंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. मां की पूजा सूर्योदय से पहले करनी चाहिए और अंत में आरती व दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए.

auth-image
Edited By: Km Jaya
मां चंद्रघंटा
Courtesy: Pinterest

Navratri Day 3: शारदीय नवरात्रि 2025 में तृतीया तिथि दो दिनों तक रहने वाली है. इसका तीसरा दिन 24 और 25 सितंबर यानी आज और कल पड़ रहा है. इस तिथि को देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा का महत्व होता है. देवी चंद्रघंटा का स्वरूप बेहद सौम्य और शांत माना जाता है, जो भक्तों को आत्मविश्वास, सम्मान और भौतिक सुख प्रदान करता है. भागवत पुराण में इनके इस रूप को सुख-समृद्धि देने वाला बताया गया है.

मां चंद्रघंटा का स्वरूप अद्वितीय है. इनके मस्तक पर घंटे के आकार का चंद्रमा विराजमान है, जिसके कारण इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. इस स्वरूप में माता का रूप दिव्य और अलौकिक दिखाई देता है. भक्त मानते हैं कि इस दिन पूजा करने से जीवन में सफलता और समृद्धि आती है. देवी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए सूर्योदय से पहले उनकी विधिपूर्वक पूजा करने का विधान है.

पूजन विधि

नवरात्रि के तीसरे दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए फिर माता की मूर्ति या चित्र को लाल अथवा पीले वस्त्र पर स्थापित करें. उन्हें कुमकुम, अक्षत, पुष्प और माला अर्पित करें. खासकर पीले और लाल गेंदे के फूलों का प्रयोग शुभ माना जाता है. मां को पीले वस्त्र और पीले रंग की मिठाइयां अर्पित करने का विशेष महत्व बताया गया है.

माता का भोग

मां चंद्रघंटा को खीर का भोग विशेष रूप से प्रिय है. भक्त प्रायः दूध और केसर से बनी खीर अर्पित करते हैं. इसके साथ ही पंचमेवा, लौंग, इलायची, मिसरी और पेड़े भी चढ़ाए जा सकते हैं. भोग अर्पित करने के बाद माता के मंत्रों का जाप करना चाहिए. दुर्गा सप्तशती का पाठ इस दिन विशेष फलदायी माना जाता है.

पूजा का मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:35 बजे से 05:23 बजे तक

अमृत काल: सुबह 09:11 बजे से 10:57 बजे तक

मां चंद्रघंटा का मंत्र

पिण्डज प्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकैर्युता,
प्रसादं तनुते महयं चन्द्रघण्टेति विश्रुता।
.
वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्धकृत शेखरम्,
सिंहारूढा चंद्रघंटा यशस्वनीम्।
.
मणिपुर स्थितां तृतीय दुर्गा त्रिनेत्राम्,
रंग, गदा, त्रिशूल,चापचर,पदम् कमण्डलु माला, वराभीतकराम्।

मां चंद्रघंटा की आरती

जय मां चंद्रघंटा सुख धाम, पूर्ण कीजो मेरे सभी काम....

आरती का फल

पूजा के अंत में विधिवत आरती करना जरूरी होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आत्मविश्वास बढ़ता है, समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है. भक्तों का विश्वास है कि मां चंद्रघंटा की आराधना से उनके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. इस प्रकार नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा श्रद्धा और भक्ति से करने से साधक को सुख, शांति और सफलता का वरदान प्राप्त होता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.