नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के इन मंत्रों का करें जाप, बन जाएंगे बिगड़े काम!
Princy Sharma
2025/09/23 15:57:48 IST
शारदीय नवरात्रि
शारदीय नवरात्रि के दिनों मां की पूजा, साधना और मंत्रों के जाप का खास महत्व है. शास्त्रों के मुताबिक, देवी दुर्गा के मंत्रों का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
Credit: Pinterest मंत्र
चलिए जानते हैं किन मंत्रों का जाप करने से लाभाकारी और शुभ साबित होगा.
Credit: Pinterest 1
कार्यों में लगातार बाधाएं आ रही हैं तो ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।' का जाप करें
Credit: Pinterest 2
अगर आपके जीवन में संकट का सामना कर रहे हैं तो रक्तबीजवधे देवी चण्डमुण्ड विनाशनी। रुपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।' मंत्र का जाप करें.
Credit: Pinterest 3
जो लोग किसी बीमारी से जुझ रहे हैं वे 'स्तुवद्भ्यो भक्तिपूर्वं त्वां चण्डिके व्याधिनाशिनि। रुपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।' मंत्र का जाप करें.
Credit: Pinterest 4
जो लोग अविवाहित नहीं है और विवाह करना चाह रहे हैं तो 'पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्।तारिणी दुर्ग संसार सागरस्य कुलोभ्दवाम्।।' मंत्र का जाप करें.
Credit: Pinterest 5
सौभाग्य प्राप्ति के लिए 'देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥' मंत्र का जाप करें
Credit: Pinterest डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest