जिससे होगा प्यार उसी से होगी शादी! शरीर के इस खास हिस्से में तिल बताता है आपकी किस्मत

बाएं गाल पर तिल होने वाले लोग भावनात्मक रूप से मजबूत होते हैं. इनकी शादी अक्सर लव मैरिज ही होती है, जो सामाजिक स्वीकृति के साथ सफल रहती है. छाती पर तिल होना गहरे प्रेम और सच्चे रिश्ते की निशानी है. ये लोग जिस इंसान से जुड़ते हैं, उसी से विवाह करते हैं और उनका दांपत्य जीवन सुखमय होता है.

Imran Khan claims
Pinterest

Meaning of Mole: हर किसी की चाहत होती है कि उन्हें सच्चा प्यार मिले और जिससे प्यार हो उसी से शादी हो. क्या आपने कभी सोचा है कि शरीर पर मौजूद तिल आपके भाग्य के राज खोल सकते हैं? ज्योतिष शास्त्र और सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के विभिन्न हिस्सों पर बने तिल न सिर्फ सौंदर्य बढ़ाते हैं बल्कि ये आपके व्यक्तित्व, स्वभाव, प्रेम और विवाह जीवन के बारे में भी बहुत कुछ कहते हैं. खास बात यह है कि अगर आपके शरीर के कुछ विशेष हिस्सों पर तिल है तो इसका सीधा संबंध आपके प्रेम विवाह से होता है.

यानी आप जिससे सच्चा प्यार करेंगे, उसी से आपकी शादी भी होगी. आइए जानते हैं किन जगहों पर तिल होना आपकी किस्मत को प्रेम विवाह की ओर मोड़ सकता है.

1. होंठ के पास तिल
अगर आपके होंठों के पास तिल है, तो आप आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं. ऐसे लोग अपने प्यार में बेहद वफादार होते हैं और अक्सर उन्हें वही जीवनसाथी मिलता है जिससे वे दिल से प्यार करते हैं.

2. दाहिनी भौं के ऊपर
दाहिनी भौं के ऊपर तिल होना प्रेम संबंधों में सफलता का संकेत है. ये लोग जीवनसाथी के रूप में अपने पहले प्यार को ही पाते हैं.

3. बाएं गाल पर तिल
बाएं गाल पर तिल होने वाले लोग भावनात्मक रूप से मजबूत होते हैं. इनकी शादी अक्सर लव मैरिज ही होती है, जो सामाजिक स्वीकृति के साथ सफल रहती है.

4. छाती पर तिल
छाती पर तिल होना गहरे प्रेम और सच्चे रिश्ते की निशानी है. ये लोग जिस इंसान से जुड़ते हैं, उसी से विवाह करते हैं और उनका दांपत्य जीवन सुखमय होता है.

5. नाभि के पास तिल
ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं जिन्हें न सिर्फ सच्चा प्यार मिलता है बल्कि शादी भी उसी से होती है. उनका वैवाहिक जीवन आनंदमय और स्थिर रहता है.

6. गर्दन पर तिल

इस तिल को सबसे ज्यादा प्यार के मामले में भाग्यशाली माना जाता है. जिन लोगों को गर्दन के  दाहिनी   ओर तिल होता है कहा जाता है कि वो अपना सच्चा प्यार साथ लेकर पैदा होते हैं. 

India Daily