India Daily Webstory

20 दिन बाद तबाह हो जाएगा ये देश! भविष्यवाणी से हिला एशिया


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/06/18 15:19:48 IST
New_Baba_Vanga_Prediction_(1)

जापान की ‘न्यू बाबा वंगा’

    जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी, जिन्हें ‘न्यू बाबा वंगा’ कहा जा रहा है, अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए मशहूर हैं. उनकी किताब द फ्यूचर आई सॉ में दर्ज सपनों ने 1995 के कोबे भूकंप और 2011 की तोहोकू सुनामी जैसी घटनाओं को पहले ही बता दिया था.

India Daily
Credit: Social Media
New_Baba_Vanga_Prediction_(3)

5 जुलाई 2025: महासुनामी का खतरा?

    रियो ने अपनी 2021 की किताब में दावा किया कि 5 जुलाई 2025 को जापान में एक भयंकर आपदा आएगी. कुछ का मानना है कि यह सुनामी या भूकंप हो सकता है, जो 2011 की तबाही से तीन गुना बड़ी होगी.

India Daily
Credit: Social Media
New_Baba_Vanga_Prediction_(7)

क्या है भविष्यवाणी का आधार?

    रियो का दावा है कि वह सपनों में भविष्य देखती हैं. उन्होंने प्रशांत महासागर में ‘उबलते पानी’ और बुलबुले देखे, जो पानी के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट का संकेत हो सकते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
New_Baba_Vanga_Prediction_(6)

पहले भी सच हुईं भविष्यवाणियां

    रियो ने 1995 कोबे भूकंप, 2011 तोहोकू सुनामी, कोविड-19 महामारी और फ्रेडी मर्करी की मृत्यु की सटीक भविष्यवाणी की थी, जिसने उनकी विश्वसनीयता बढ़ाई.

India Daily
Credit: Social Media
New_Baba_Vanga_Prediction

जापान में पर्यटन पर असर

    भविष्यवाणी के बाद जापान की फ्लाइट बुकिंग में 50-83% की गिरावट आई है. हांगकांग और अन्य क्षेत्रों के पर्यटकों ने डर से अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं.

India Daily
Credit: Social Media
New_Baba_Vanga_Prediction_(9)

जापानी सरकार का जवाब

    मियागी प्रांत के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि यह वैज्ञानिक आधारहीन है और लोग यात्रा करें.

India Daily
Credit: Social Media
New_Baba_Vanga_Prediction_(4)

वैज्ञानिकों की राय

    वैज्ञानिकों ने सुनामी की पेंग की पुष्टि नहीं की, लेकिन जापान का ‘रिंग ऑफ फायर’ पर होना इसे आपदाओं के लिए संवेदनशील बनाता है. ननकाई ट्रफ में मेगाथ्रस्ट भूकंप का खतरा बना रहता है.

India Daily
Credit: Social Media
New_Baba_Vanga_Prediction_(8)

सोशल मीडिया पर हलचल

    सोशल मीडिया पर रियो की भविष्यवाणी ने डर और जिज्ञासा पैदा की है. कुछ इसे गंभीरता से ले रहे हैं, तो कुछ इसे महज संयोग मानते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
New_Baba_Vanga_Prediction_(5)

क्या करें तैयारी?

    भले ही भविष्यवाणी विवादास्पद हो, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि प्राकृतिक आपदाओं के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, खासकर तटीय क्षेत्रों में.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories