20 दिन बाद तबाह हो जाएगा ये देश! भविष्यवाणी से हिला एशिया
Babli Rautela
2025/06/18 15:19:48 IST
जापान की ‘न्यू बाबा वंगा’
जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी, जिन्हें ‘न्यू बाबा वंगा’ कहा जा रहा है, अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए मशहूर हैं. उनकी किताब द फ्यूचर आई सॉ में दर्ज सपनों ने 1995 के कोबे भूकंप और 2011 की तोहोकू सुनामी जैसी घटनाओं को पहले ही बता दिया था.
Credit: Social Media5 जुलाई 2025: महासुनामी का खतरा?
रियो ने अपनी 2021 की किताब में दावा किया कि 5 जुलाई 2025 को जापान में एक भयंकर आपदा आएगी. कुछ का मानना है कि यह सुनामी या भूकंप हो सकता है, जो 2011 की तबाही से तीन गुना बड़ी होगी.
Credit: Social Mediaक्या है भविष्यवाणी का आधार?
रियो का दावा है कि वह सपनों में भविष्य देखती हैं. उन्होंने प्रशांत महासागर में ‘उबलते पानी’ और बुलबुले देखे, जो पानी के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट का संकेत हो सकते हैं.
Credit: Social Mediaपहले भी सच हुईं भविष्यवाणियां
रियो ने 1995 कोबे भूकंप, 2011 तोहोकू सुनामी, कोविड-19 महामारी और फ्रेडी मर्करी की मृत्यु की सटीक भविष्यवाणी की थी, जिसने उनकी विश्वसनीयता बढ़ाई.
Credit: Social Mediaजापान में पर्यटन पर असर
भविष्यवाणी के बाद जापान की फ्लाइट बुकिंग में 50-83% की गिरावट आई है. हांगकांग और अन्य क्षेत्रों के पर्यटकों ने डर से अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं.
Credit: Social Mediaजापानी सरकार का जवाब
मियागी प्रांत के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि यह वैज्ञानिक आधारहीन है और लोग यात्रा करें.
Credit: Social Mediaवैज्ञानिकों की राय
वैज्ञानिकों ने सुनामी की पेंग की पुष्टि नहीं की, लेकिन जापान का ‘रिंग ऑफ फायर’ पर होना इसे आपदाओं के लिए संवेदनशील बनाता है. ननकाई ट्रफ में मेगाथ्रस्ट भूकंप का खतरा बना रहता है.
Credit: Social Mediaसोशल मीडिया पर हलचल
सोशल मीडिया पर रियो की भविष्यवाणी ने डर और जिज्ञासा पैदा की है. कुछ इसे गंभीरता से ले रहे हैं, तो कुछ इसे महज संयोग मानते हैं.
Credit: Social Mediaक्या करें तैयारी?
भले ही भविष्यवाणी विवादास्पद हो, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि प्राकृतिक आपदाओं के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, खासकर तटीय क्षेत्रों में.
Credit: Social Media