menu-icon
India Daily

मकर संक्रांति पर सूर्य देवता रहेंगे इन राशियों से प्रसन्न, घर में आएगी खुशहाली; पढ़ें आज का राशिफल

Today Horoscope आज मकर संक्रांति पर चंद्रमा का संचार स्वराशि कर्क में हो रहा है. सूर्य का मकर राशि में प्रवेश और चंद्रमा का मंगल के साथ धन योग बनाना इस दिन को और भी शुभ बना रहा है. साथ ही, कुंभ के पहले शाही स्नान के मौके पर शनि महाराज कुंभ राशि में शश राजयोग बना रहे हैं. इन शुभ योगों के चलते आज का दिन मेष, सिंह और मकर राशि के लिए विशेष लाभकारी रहेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Rashifal 14 जनवरी 2025
Courtesy: India Daily

Aaj Ka Rashifal 14 जनवरी 2025: आज 14 जनवरी 2025, मंगलवार को चंद्रमा स्वराशि कर्क में पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र के साथ गोचर करेंगे. चंद्रमा और मंगल की युति और सूर्य-चंद्रमा के समसप्तक योग से हर राशि के जीवन पर असर होगा. साथ ही, कुंभ के शाही स्नान पर शनि महाराज शश राजयोग बना रहे हैं. जानें, मेष से मीन तक के सभी लोगों का दिन कैसा बीतेगा. 

मेष

आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. परिवार संग समय बिताने के साथ धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में मेहनत रंग लाएगी और शुभ समाचार मिलेगा. प्रेम जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी.

वृषभ

आज कमाई के नए स्रोत खुलेंगे, लेकिन खर्चों का ध्यान रखें. परिवार के साथ समय आनंदमय रहेगा. जोखिम भरे कामों से बचें.

मिथुन

दिन व्यस्त रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद स्थिति अनुकूल होगी. घर में छोटे विवाद हो सकते हैं, पर समाधान मिल जाएगा. मां का आशीर्वाद मिलेगा.

कर्क

भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी या व्यवसाय में लाभ होगा. विदेशी कामकाज से जुड़े लोगों को अच्छी डील मिल सकती है. जल्दबाजी से बचें.  

सिंह

धैर्य और समझदारी से काम लें. हकीकत से दूर ख्यालों में खोने से नुकसान हो सकता है. पिता से सहयोग मिलेगा. यात्रा लाभदायक रहेगी.

कन्या

आत्मविश्वास बढ़ेगा और लव लाइफ में सुखद पल आएंगे. बच्चों और परिवार से खुशी मिलेगी. विदेश यात्रा की योजना सफल होगी.

तुला

आज भाग्य आपके साथ है. कमाई और बचत दोनों होंगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. सरकारी कामों को आज टालना बेहतर रहेगा. 

वृश्चिक

दिन की शुरुआत धीमी रहेगी, लेकिन मेहनत से सफलता मिलेगी. बिजनेस में आर्थिक लाभ होगा. धार्मिक यात्रा का योग बन सकता है.

धनु 

लाभदायक दिन रहेगा. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. पैतृक कारोबार में लाभ होगा. विवाह योग्य जातकों के लिए अच्छे प्रस्ताव आएंगे.

मकर

भाग्य आज आपका साथ देगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. धार्मिक यात्रा और पुण्य कार्य संभव हैं. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें.

कुंभ

सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा. कारोबार में साझेदारों से सहयोग मिलेगा. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए शुभ समाचार आएगा.

मीन

दिन अनुकूल रहेगा. आय में वृद्धि होगी. अटके काम पूरे होंगे. रिश्तेदारों के साथ संबंध सुधरेंगे और स्वास्थ्य में सुधार होगा.  

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.