menu-icon
India Daily

शख्स ने टॉयलेट सीट से बनाया बेहतरीन नाश्ता परोसने का ट्रे, कलाकारी देख आप भी दंग रह जाएंगे VIDEO

सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है, और इसका ताजा उदाहरण एक युवक की अनोखी कारीगरी है, जिसने टॉयलेट सीट को एक बेहतरीन नाश्ता परोसने वाली ट्रे में बदल दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
viral video
Courtesy: x

Viral video: सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है, और इसका ताजा उदाहरण एक युवक की अनोखी कारीगरी है, जिसने टॉयलेट सीट को एक बेहतरीन नाश्ता परोसने वाली ट्रे में बदल दिया.

इस शख्स की अनोखी सोच और डिजाइनिंग स्किल्स का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग युवक की क्रिएटिविटी की सराहना कर रहे हैं. 

ऐसे बनाई गई अनोखी ट्रे

वीडियो में युवक पहले एक टॉयलेट सीट की माप लेता है और फिर उसमें दो बड़े होल तैयार करता है, ताकि उनमें आसानी से दो ग्लास फिट हो सकें. इसके बाद, अपनी कलाकारी से वह इसे फाइनल टच देता है और अंत में एक फ्रॉग के आकार की ट्रे तैयार होती है. इस ट्रे में दो ग्लास, एक प्लेट, और टिश्यू पेपर आराम से फिट किए जा सकते हैं.

पानी में तैरने वाली ट्रे की खासियत

युवक ने इस अनोखी ट्रे में रुबाद की ट्यूब का उपयोग किया है, जिससे यह ट्रे आसानी से पानी की सतह पर तैर सकती है. इस अनूठी डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इसे स्विमिंग पूल में आराम से उपयोग किया जा सकता है.

महिला को स्विमिंग पूल में परोसा गया नाश्ता

वीडियो के अंत में, युवक अपनी इस ट्रे में सैंडविच, कोक, और टिश्यू पेपर रखता है. फिर वह इसे स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद ले रही एक महिला को परोसता है. यह अनोखा अंदाज और क्रिएटिविटी दर्शकों को खूब लुभा रही है.