Janmashtmi 2025: श्री कृष्ण जन्माष्टमी सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि भगवान कृष्ण के कार्यों को याद करने का एक खास दिन है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और रात 12 बजे बाल गोपाल का जन्मोत्सव मनाते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त इस दिन सच्चे मन से व्रत रखता है और भगवान को प्रिय वस्तुओं का दान करता है, उसके जीवन से दुःख और दरिद्रता दूर हो जाती है.
इस अवसर पर दान करना बहुत फलदायी माना जाता है. खासकर श्री कृष्ण को प्रिय वस्तुओं का. तो आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी 2025 पर क्या दान करना शुभ रहेगा और किन चीजों से जीवन में खुशियां आ सकती हैं.
गरीबों या जरूरतमंदों को अन्न, फल या मिठाई दान करें. इससे घर में बरकत बनी रहती है और खाने-पीने की कभी कमी नहीं होती.
भगवान कृष्ण को मक्खन बहुत प्रिय है. इसलिए इस दिन गाय के दूध से बने मक्खन और चीनी का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.
भगवान कृष्ण के मुकुट की शोभा मोर पंख हैं. इन्हें मंदिर में या किसी ब्राह्मण को दान करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
बच्चों को नए वस्त्र या चरण पादुका देना शुभ माना जाता है. बच्चों को गाय की मूर्ति के रूप में कुछ देना विशेष रूप से शुभ होता है.
माना जाता है कि कामधेनु गाय सभी मनोकामनाएं पूरी करती है. इसकी छोटी मूर्ति किसी मंदिर या पंडित को दान करने से सुख-समृद्धि आती है.
बांसुरी भगवान कृष्ण की पहचान है. इसे बच्चों को या मंदिर में दान करने से मन शांत रहता है और मानसिक तनाव कम होता है.