Karwa Chauth 2025: कब हुई थी करवा चौथ व्रत की शुरुआत, किसने रखा था सबसे पहला व्रत? पढ़ें इससे जुड़ी पौराणिक कथा

करवा चौथ 2025 में 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह दिन सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है. चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर रात 10:54 बजे से 10 अक्टूबर शाम 7:38 बजे तक रहेगी. चंद्रोदय 7:42 बजे होगा और पूजा का शुभ मुहूर्त 5:16 से 6:29 बजे तक रहेगा.

Pinterest
Princy Sharma

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार हर साल महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. यह दिन सुहागिनों के लिए सिर्फ एक उपवास नहीं, बल्कि अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना का प्रतीक होता है. इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. 

कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10:54 बजे से शुरू होकर 10 अक्टूबर को शाम 7:38 बजे तक रहेगी. चांद रात को 7:42 बजे निकलेगा और पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:16 बजे से 6:29 बजे तक रहेगा.

महिलाएं रखती हैं निर्जला व्रत

इस दिन महिलाएं सूरज निकलने से पहले सरगी खाकर पूरे दिन निर्जला उपवास करती हैं. यानी न तो खाना खाती हैं और न ही पानी पीती हैं. शाम को अच्छे से श्रृंगार कर, माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं और फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं.

सबसे पहले किसने रखा था व्रत?

करवा चौथ की शुरुआत कैसे हुई, इसके पीछे भी कई पौराणिक कथाएं हैं. कहा जाता है कि सबसे पहले यह व्रत माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए किया था. उनके इस व्रत के प्रभाव से उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिला. तभी से महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत करती हैं.

सभी देवियों ने रखा था करवा चौथ का व्रत

एक अन्य कथा के अनुसार, जब देवताओं और राक्षसों के बीच भयंकर युद्ध हो रहा था और देवता हारने लगे थे, तब ब्रह्मा जी ने सभी देवियों को करवा चौथ का व्रत करने की सलाह दी. सभी देवियों ने कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को व्रत रखा, जिससे देवताओं को विजय मिली.

करवा चौथ का महत्व सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि भावनात्मक भी है. यह व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम, विश्वास और समर्पण को और मजबूत करता है. यही वजह है कि इस दिन का इंतजार हर सुहागिन पूरे साल करती है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.