menu-icon
India Daily
share--v1

इन समस्याओं को न्योता देता है घर में लगा मकड़ी का जाला

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी मकड़ी ने जाला बना लिया है तो सावधान हो जाएं. इसके आपको कई गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. 

auth-image
India Daily Live
spider web
Courtesy: pexels

Vastu Tips: मकड़ी का जाला आपने अक्सर जगह-जगह पर लगा देखा होगा. घर में लगा यह मकड़ी का जाला जीवन में कई प्रकार की समस्याएं पैदा कर सकता है. कभी-कभी लोग छत को कोनों पर लगे मकड़ी के जालों को नजरअंदाज कर देते हैं. इससे घर में वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मकड़ी के जाले का लगना काफी अशुभ होता है. इससे नकारात्मकता का वास घर में हो जाता है. जिस घर में मकड़ी का जाला लगा होता है, उस घर में हमेशा आर्थिक तंगी रहती है. इसके साथ ही ऐसी जगह पर रहने वाले लोग हमेशा परेशान रहते हैं. आइए जानते हैं कि घर पर मकड़ी के जाले के लगने से क्या नुकसान होते हैं. 

घर पर मकड़ी का जाला लगने से होते हैं ये नुकसान

  • जिस घर के बेडरूम में मकड़ी का जाला लगा होता है, वहां पर पति और पत्नी के बीच में हमेशा लड़ाई और झगड़ा होता रहता है. ऐसे लोगों को वैवाहिक जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 
  • जिन घरों के कोनों में मकड़ी का जाला लगा होता है, उस घर में हमेशा धन से जुड़ी समस्याएं बनी रहती हैं. 
  • अगर घर के मंदिर में मकड़ी का जाला है तो ऐसे घर के सदस्यों को दुर्भाग्य की प्राप्ति होती है और इनका भाग्या सो जाता है. 
  • रसोईघर में मकड़ी का जाला लगा होता है तो ऐसे घर में लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है. 
  • घर में मकड़ी का जाला लगा होने से नकारात्मकता और अवसाद व निराशा आती है. 
  • मकड़ी का जाला लगा होने से धार्मिक कार्यों का पुण्य नहीं मिलता है. 
  • घर में मकड़ी का जाला होने पर वास्तुदोष उत्पन्न होता है. इसके कारण पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति बनी रहती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.