भारत का ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां सिर्फ एक दर्शन से ठीक हो जाती हैं दिल की गंभीर बीमारियां

Hridayaleshwar Temple: तमिलनाडु का हृदयलीश्वर मंदिर अपनी अनोखी मान्यता के लिए जाना जाता है. यहां दर्शन करने से दिल की बीमारियां जैसे हार्ट ब्लॉकेज और हाई बीपी ठीक होने की मान्यता है. मंदिर की कहानी पूसालार नयनार नाम के भक्त की भक्ति और भगवान शिव की कृपा से जुड़ी है.

Social Media
Babli Rautela

Hridayaleshwar Temple: भारत को धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों का देश माना जाता है, जहां हर मंदिर की अपनी अनोखी मान्यता है. तमिलनाडु का हृदयलीश्वर मंदिर भी इन्हीं में से एक है. यहां श्रद्धालुओं का विश्वास है कि भगवान शिव के दर्शन से दिल की गंभीर बीमारियां जैसे हार्ट ब्लॉकेज और हाई ब्लड प्रेशर ठीक हो सकते हैं. इस वजह से हर सोमवार यहां विशेष रूप से हृदय रोगी दर्शन करने और प्रार्थना करने पहुंचते हैं.

इस मंदिर का नाम हृदयलीश्वर है और ‘हृदयलीश्वर’ नाम का अर्थ है ‘दिल के भगवान’. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जहां वे पश्चिम दिशा में और माता पार्वती दक्षिण दिशा में अलग-अलग गर्भगृहों में विराजमान हैं. मंदिर में भगवान गणेश, भगवान सुब्रमण्यम अपनी पत्नियों वल्ली और देवसेना के साथ, चंडिकेश्वर, नटराज और नंदी देव की भी स्थापना की गई है. श्रद्धालु भगवान शिव को दूध और फल चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

हृदयलीश्वर मंदिर के चमत्कार की कहानी

इस मंदिर से जुड़ी कथा पूसालार नयनार नामक एक गरीब शिव भक्त की है. वह भगवान शिव के लिए एक भव्य मंदिर बनवाना चाहता था, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह संभव नहीं हो सका. इसके बाद उसने अपने दिल में ही भगवान शिव का एक विशाल और सुंदर मंदिर ‘कल्पना’ के रूप में बना लिया. इस मंदिर की हर छोटी-बड़ी बात, सजावट और सुविधाओं की उसने मन ही मन रचना की. उसकी सच्ची भक्ति से खुश होकर भगवान शिव ने यहां एक वास्तविक मंदिर बनवाने का आशीर्वाद दिया. चूंकि भगवान शिव पूसालार के दिल में बसे थे, इसलिए इस मंदिर का नाम ‘हृदयलीश्वरर’ रखा गया.

दर्शन का समय और यात्रा मार्ग

हृदयलीश्वर मंदिर सुबह 6:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 4:30 से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है. यहां पहुंचने के लिए चेन्नई से लोकल ट्रेन या बस का सहारा लिया जा सकता है. निकटतम रेलवे स्टेशन तिरुवल्लूर है, जो मंदिर से सबसे पास स्थित है.

हृदयलीश्वर मंदिर न सिर्फ अपनी अनोखी मान्यता के लिए जाना जाता है, बल्कि यह भक्ति की शक्ति और भगवान की कृपा का जीवंत उदाहरण भी है. यहां आने वाले भक्त मानते हैं कि सच्चे मन से प्रार्थना करने पर भगवान शिव हर दिल की बीमारी दूर कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इंडिया डेली इसकी पुष्टि नहीं करता है.