Guru Vakri 2023 : इन राशि वालों के लिए गोल्डन टाइम लेकर आए हैं वक्री गुरु
Guru Vakri 2023 : बीते 04 सितंबर को गुरु मेष राशि में वक्री हुए थे. गुरु आगामी 23 दिसंबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे. गुरु की यह अवस्था इन राशि वालों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है.

Guru Vakri 2023 : ऐश्वर्य, सुख और संपदा व विलासिता के कारक गुरु ग्रह बीते 4 सितंबर को मेष राशि में वक्री हो गए थे. आने वाले 118 दिनों तक देव गुरु बृहस्पति वक्री अवस्था में ही रहेंगे. इसके बाद 23 दिसंबर 2023 को वे मेष राशि में ही मार्गी हो जाएंगे. इस दौरान गुरु ग्रह लगभग चार महीनों तक वक्री रहेंगे. गुरु की वक्री अवस्था का असर सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ अवश्य पड़ रहा है. यह असर किसी के लिए शुभ तो किसी के अशुभ है. इस अवधि में कुछ ऐसी राशियां भी हैं, जिनको इस परिवर्तन से काफी लाभ हो रहा है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जो बृहस्पति ग्रह के वक्री होने से लाभ पा रही हैं.
सिंह राशि
वक्री गुरु के शुभ प्रभाव से सिंह राशि वालों के पेंडिंग वर्क पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही आपको वर्कप्लेस पर नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. विदेश यात्रा की भी संभावनाएं हैं. आप अपनी बुद्धि के बल पर सही निर्णय लेने में सफल रहेंगे. मेष राशि में गुरु का वक्री होना सिंह राशि के जातकों के नौवें घर को प्रभावित करेगा. आपको संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा. जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी.
धनु राशि
देवगुरु बृहस्पति धनु राशि के जातकों की कुंडली के पांचवें घर में वक्री होंगे. इससे इस राशि के युवाओं को खुशखबरी मिलेगी. इसके साथ ही पारिवारिक मामलों में आपको सुधार देखने के लिए मिलेगा. परिवार में किसी नए सदस्य के आने से मन प्रसन्न रहेगा. आपको इस परिवर्तन के दौरान कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. धनु राशि के जातक इस दौरान वित्तीय मामलों में उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं. आप बचत करने में सफल रहेंगे. मेष राशि में गुरु का वक्री होना आपके जीवन में स्थिरता लाएगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों को इस परिवर्तन के दौरान खूब सफलता मिलेगी. आपके अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होगी. इसके साथ ही आप अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ेंगे. आप भूमि या फिर वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं. मकर राशि के लोग इस दौरान नई संपत्ति बनाएंगे. आप रियल स्टेट में निवेश भी कर सकते हैं. इस दौरान आपको पैतृक धन का लाभ भी मिल सकता है. ननिहाल पक्ष से सुखद समाचार मिलने का संभावना है. इस समय आपकी फाइनेंशियल स्थिति अच्छी हो जाएगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.