Guru-Rahu Yuti 2023: बीते 04 सितंबर को गुरु ग्रह के मेष राशि में प्रवेश करते ही वहां पहले से मौजूद राहु के उनकी युति बन गई थी. इस युति का असर सभी राशियों पर हो रहा है. वहीं आगामी 30 अक्टूबर को राहु के मीन राशि में प्रवेश करते ही इस युति का अंत हो जाएगा. इस युति का अंत होते ही तीन राशि के जातकों को बंपर लाभ होने वाला है. इन राशि के जातकों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी और पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आइए जानते हैं कि गुरु और राहु की युति के अंत से किन राशि वालों को लाभ होगा.
राहु-गुरु की युति के अंत से मेष राशि वालों की किस्मत खुल जाएगी. यह युति टूटने से मेष राशि वालों को काफी लाभ मिलेगा. राहु और बृहस्पति की युति मेष राशि में होने से इस पर शनि ग्रह की तीसरी दृष्टि भी होगी. इस कारण यह युति जैसे ही हटेगी वैसे ही मेष राशि वालों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी और उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इन जातकों को जीवन में संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. इस दौरान आपको निवेश से लाभ होगा. अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को शुभ समाचार मिलेगा. विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं.
गुरु-राहु की युति के समाप्त होते ही सिंह राशि वालों को काफी लाभ होगा. देव गुरु बृहस्पति सिंह राशि वालों की कुंडली के नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं. इन जातकों का भाग्योदय होगा. इसके साथ ही धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. सिंह राशि वालों के लिए यह समय शुभ और बेहद ही शानदार रहने वाला है.
इस युति का अंत होते ही जातकों को सुखद समाचार मिलेगा. इस दौरान भाग्य आपका साथ देगा. इसके साथ आपके अटके हुए कार्यों में गति आएगी. धनु राशि वालों के स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को काफी मुनाफा होगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.