Guru Pradosh Vrat 2024: साल 2024 का आखिरी गुरु प्रदोष व्रत आज, 28 नवंबर को है. इस बार गुरुवार को पड़ रहा है. इस दिन प्रदोष काल में महादेव की पूजा का महत्व बढ़ जाता है. गुरु प्रदोष व्रत रखने से साधक को न केवल आशीर्वाद मिलता है, बल्कि संतान सुख और समृद्धि भी बढ़ती है. इस दिन के विशेष उपायों से आप अपने जीवन में बड़े बदलाव ला सकते हैं. जानिए, इस दिन कौन से खास उपाय करने से आपको शुभ फल मिलेंगे.
मनचाहा विवाह पाने के लिए: गुरु प्रदोष व्रत के दिन तांबे के लोटे में जल भरें और उसमें बेलपत्र और हरा मूंग डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इससे मनचाहा विवाह जल्दी होगा.
भगवान शिव का शक्कर और केसर से अभिषेक करने से धन की प्राप्ति होती है. यह उपाय करने से आपके धन संबंधी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
अगर आपके शादी में दिक्कत या परेशानी आ रही है तो माता पार्वती और भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करें और उनकी पूजा करें.इस उपाय से आपके विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाएंगी.
अगर आपको करियर में सफलता नहीं मिल रही है तो पूजा के बाद जरूरतमंदों को सफेद रंग के वस्त्र दान करें. इस उपाय से न केवल करियर में उन्नति मिलेगी, बल्कि चंद्र दोष से भी मुक्ति मिलेगी.
जल में काले तिल डालकर उस जल से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय से सभी ग्रह दोष समाप्त हो सकते हैं. कहा जाता है कि गुरु प्रदोष व्रत के इन खास उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता पा सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.