नई दिल्ली. 14 सितंबर 2023 को भाद्रपद माह की अमावस्या पड़ रही है. इस अमावस्या पर दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो चार राशि के जातकों के लिए बेहत ही शुभ रहने वाला है. अमावस्या तिथि को हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यह दिन भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है. इसके साथ ही इस दिन दान और स्नान और श्राद्ध करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस साल भाद्रपद की अमावस्या तिथि पर पुण्य फाल्गुनी नक्षत्र योग बन रहा है. जो कुछ राशि वालों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है.
इन राशि वालों को 14 सितंबर के दिन मिलेगा लाभ
वृषभ राशि- इस राशि के जातकों के लिए अमावस्या तिथि कई तरीके के बदलाव लेकर आएगी. इस दिन आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे. आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. मान और सम्मान में वृद्धि होगी. धन लाभ के भी योग हैं.
कन्या राशि- कन्या राशि वालों को 14 सितंबर के दिन आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. इसके साथ ही व्यापार में भी वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग हैं. लंबे समय से जो कार्य रुके हुए थे, वे पूरे होंगे. अमावस्या पर शिवलिंग का जल से अभिषेक करें.
तुला राशि- इस राशि के जातकों के जीवन में भी अमावस्या तिथि अच्छा समय लेकर आएगी. नौकरी पेशा वालों के वेतन में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे. शिव जी की अराधना से लाभ होगा.
वृश्चिक राशि- अमावस्या तिथि के दिन वृश्चिक राशि वालों को कई सारे लाभ देखने को मिल सकते हैं. आपको व्यापार में उन्नति मेहनत और उचित परिणाम देखने को मिलेंगे. जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.