वास्तु शास्त्र के हिसाब से नहीं बना है घर, कलह ने डाल लिया है डेरा? ये टिप्स मिटा देंगे आपकी परेशानियां

Home Vastu Tips: कभी-कभी जीवन में खूब मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. जिसकी वजह से घर में पैसों की तंगी , स्ट्रेस या बीमारी का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में घर का वास्तु खराब रहना भी एक कारण हो सकता है. आप चाहें तो वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मदद से आप सफलता और बार-बार बीमार होने से बच सकते है. आइए जानते हैं कुछ आसान उपाय के बारे में.

Imran Khan claims
Freepik

Vastu Shastra Tips: जीवन में कई बार लाख मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. वहीं, घर में कोई न तो कोई बीमार हो जाता है. इन चीजों के लिए कहीं न कहीं वास्तु भी जिम्मेदार हो सकता है. अगर आपके घर का वास्तु खराब है तो लाइफ में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जैसी की खराब हेल्थ, नौकरी में परेशानी, धन की हानि, स्ट्रेस जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे में आप वास्तु शास्त्र की मदद से घर में शांति और सफलता हासिल कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे जिससे आप बिना घर में तोड़-फोड़ के आसानी से कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कुछ खास उपायों के बारे में.

घर में लगाएं ये तस्वीरें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर का उत्तर-पूर्वी कोना को हमेशा एक्टिव रखना चाहिए. ऐसे में आप पक्षियों की तस्वीर, नदियों या उगते सूरज की तस्वीर फोटो लगा सकते हैं. इसके साथ उत्तर-पूर्वी   कोना को भी हमेशा साफ रखें. यह उपाय करने से घर में सकारात्मक एनर्जी आती है .

रसोई में लाल बल्ब

घर बनवाते दौरान अगर आपने रसोई वास्तु के अनुसार गलत स्थान पर बनवा दिया है तो अग्नि कोण में लाल बल्ब लगाएं. लाल बल्ब को रोज सुबह-शाम जलाएं. ऐसा करने से वास्तु दोष  दूर हो जाता है. इसके साथ घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

शनि यंत्र की स्थापना

घर के पश्चिम दिशा में कोई दोष मालूम पड़ता है तो उस दिशा में शनि यंत्र की स्थापना करें. स्थापना करने के बाद आप कोई शुभ काम शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप पश्चिम दिशा को  ऊंचा, वर्गाकार या फिर आयताकार भी रख सकते हैं.

हनुमान जी की तस्वीर

अगर आपके घर के वायव्य दिशा में कोई मालूम होता है तो वायव्य दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लग सकते हैं. इसके बाद रोज हनुमानजी की तस्वीर के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. आप चाहें तो उस कोने में फूलों का गुलदस्ता या फिर एक्वेरियम भी रख सकते हैं.

उगते सूर्य की तस्वीर

घर में पूर्व दिशा का वास्तु दोष होने की वजह से घर में कोई न तो कोई बीमार रहता है या फिर परेशानी बनी रहती है. ऐसे में आप उगते सूर्य की तस्वीर या फिर सात घोड़े के रथ पर सवार सूर्य की लगाने से लाभ मिल सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

India Daily