menu-icon
India Daily

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच छिड़ी तीखी जंग! ये ग्रह-नक्षत्रों का खेल या व्यक्तिगत विवाद?

ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से, दोनों दिग्गजों के बीच यह विवाद जल्द खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे. मस्क को अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करने और सावधानी बरतने की जरूरत है, जबकि ट्रम्प की स्थिति फिलहाल मजबूत बनी रहेगी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Elon Musk With Donald Trump
Courtesy: Social Media

टेस्ला चीफ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हाल ही में शुरू हुआ विवाद सुर्खियों में है. कुछ समय पहले तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन अचानक रिश्तों में खटास आ गई. दोनों ने सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर तीखे हमले बोले. इधर, ट्रम्प ने मस्क को धमकी दी, तो मस्क ने ट्रम्प पर गंभीर आरोप लगाए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर अचानक इन दोनों दिग्गजों के बीच क्या हुआ कि बात इतनी बढ़ गई. ज्योतिष के नजरिए से देखें तो ग्रह-नक्षत्रों की चाल इस विवाद का कारण हो सकती है.

मस्क की कुंडली और ग्रहों का प्रभाव

एस्ट्रोलाजर उपमा सिंह के अनुसार, एलन मस्क की राशि मिथुन है, और उनकी कुंडली में मिथुन लग्न का स्वामी बुध है. इस साल शनि और बृहस्पति दोनों का गोचर हो रहा है, जो राशियां बदल रहे हैं. 15 मई 2025 के बाद बृहस्पति ने मिथुन राशि में प्रवेश किया और अब यह एक साल तक यहीं रहेगा. इस गोचर के कारण मस्क के व्यवसाय में वृद्धि और उनकी सार्वजनिक छवि मजबूत होने की संभावना है. हालांकि, 30 मई 2025 को राहु-केतु भी कुंभ और सिंह राशि में गोचर कर गए हैं, जो अगले 18 महीनों तक यहीं रहेंगे. 

मस्क की कुंडली में गोचर राहु सूर्य को सक्रिय करेगा, जो लग्न में स्थित है. वहीं, गोचर केतु सिंह राशि में बैठे चंद्रमा को प्रभावित करेगा, जो तीसरे भाव में है. चंद्रमा की राशि सिंह का स्वामी सूर्य लग्न में है. वर्तमान में मस्क की राहु की महादशा चल रही है, जो अष्टम भाव में बैठा है. गोचर राहु भी कुंभ में है, जो अष्टम भाव की राशि है. 

एलन मस्क को करना पड़ रहा मानसिक तनाव का सामना

इसका परिणाम यह है कि मस्क को मानसिक तनाव, व्यावसायिक बाधाओं और आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनके फैसले उनके लिए ही परेशानी का कारण बन सकते हैं. “मस्क को अपने लिए गए फैसलों के लिए क्रिटिसिज़म का भी सामना करना पड़ेगा. उनके फैसले उन्हीं के लिए परेशानी का सबब भी बन सकते हैं.” कुल मिलाकर, ग्रहों की यह स्थिति उनके लिए संघर्ष और चुनौतियां बढ़ा रही है.

ट्रम्प की कुंडली और उनकी स्थिति!

वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प की राशि सिंह है, और उनका लग्नेश सूर्य दशम भाव में राहु के साथ बैठा है. लग्न में मंगल की उपस्थिति उन्हें आत्मविश्वासी, महत्वाकांक्षी और जोखिम लेने वाला बनाती है. सूर्य और मंगल का यह संयोग ट्रम्प को एक प्रभावशाली और दबदबे वाला व्यक्तित्व देता है. “यही कारण है कि ट्रम्प को फॉलोअर नहीं बल्कि लीडर बनना पसंद है.” दूसरे भाव में बृहस्पति की उपस्थिति उन्हें सटीक और बेबाक बोलने की क्षमता देती है, हालांकि उनकी भाषा को अक्सर भड़काऊ माना जाता है. 

जब मस्क ने ट्रम्प के फैसलों पर सवाल उठाए, तो ट्रम्प ने बिना घबराए जवाब दिया. उन्होंने ऐसे फैसले लिए, जिनके कारण मस्क को माफी मांगनी पड़ी. मस्क ने ट्रम्प के खिलाफ की गई अपनी पुरानी पोस्ट्स को हटा लिया. ट्रम्प की कुंडली में वर्तमान में बृहस्पति की महादशा और राहु की अंतरदशा चल रही है. बृहस्पति दूसरे भाव में और राहु दशम भाव में है. ग्रहों की यह स्थिति और गोचर ट्रम्प के लिए सकारात्मक हैं, जिससे उनकी स्थिति मजबूत बनी हुई है. “ग्रहों की स्थिति, उनकी दशाएं, और उनका गोचर, हर प्रकार से फिलहाल सारी चीजें ट्रम्प के लिए पॉजिटिव हैं.”

विवाद का ज्योतिषीय विश्लेषण

मस्क और ट्रम्प के बीच विवाद अप्रैल 2025 के बाद शुरू हुआ, जब ग्रहों के गोचर ने उनकी कुंडलियों पर असर डाला. मस्क की कुंडली में राहु और केतु का प्रभाव उन्हें मानसिक और व्यावसायिक चुनौतियां दे रहा है, जबकि ट्रम्प की कुंडली में सूर्य, मंगल और बृहस्पति का संयोग उन्हें मजबूत स्थिति में रखता है. मस्क के लिए यह समय आलोचनाओं और बाधाओं से भरा है, जबकि ट्रम्प अपनी बेबाकी और नेतृत्व क्षमता के साथ इस विवाद में हावी दिख रहे हैं. 

भविष्य की क्या हैं संभावनाएं

ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से, दोनों दिग्गजों के बीच यह विवाद जल्द खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे. मस्क को अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करने और सावधानी बरतने की जरूरत है, जबकि ट्रम्प की स्थिति फिलहाल मजबूत बनी रहेगी. यह विवाद न केवल व्यक्तिगत स्तर पर, बल्कि वैश्विक मंच पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. मस्क और ट्रम्प, दोनों ही प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं, और उनकी यह जंग दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है.