menu-icon
India Daily
share--v1

तुलसी के पौधे की पूजा के समय भूलकर भी न करें ये गलती, घेर लेगी दरिद्रता

Tulsi : तुलसी भगवान विष्‍णु का सबसे प्रिय है, क्‍योंकि इसे मां लक्ष्‍मी का एक रूप माना जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा होता है उस घर के लोग सदैव सुखी रहते हैं और मां लक्ष्‍मी भी ऐसे घरों में वास करती हैं. भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय होने की वजह से इसे विष्णुप्रिया कहा जाता है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
तुलसी के पौधे की पूजा के समय भूलकर भी न करें ये गलती, घेर लेगी दरिद्रता

नई दिल्ली: तुलसी भगवान विष्‍णु का सबसे प्रिय है, क्‍योंकि इसे मां लक्ष्‍मी का एक रूप माना जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा होता है उस घर के लोग सदैव सुखी रहते हैं और मां लक्ष्‍मी भी ऐसे घरों में वास करती हैं. भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय होने की वजह से इसे विष्णुप्रिया कहा जाता है. तुलसी की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने के कुछ खास नियम होते हैं जिसका पालन करना जरूरी है. तुलसी के पौधे से जुड़े क्या नियम होते है आईए हम जानते हैं.


तुलसी के पौधे से जुड़े नियम

1- कभी भी रविवार के दिन ना तो तुलसी के पौधे न लगाए और ना ही इसकी पत्तियां तोड़ें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.घर में तुलसी का पौधा है तो इसे कभी भी अंधेरे में ना रखें. शाम होते ही तुलसी के पौधे के पास एक दिया जरूर जलाएं. इसे खुली जगह पर रखें.

2- तुलसी के पौधे को गुरुवार के दिन लगाना बहुत शुभ माना गया है. गुरुवार का दिन विष्णु जी को समर्पित है और तुलसी उन्हें बेहद प्रिय है. इसलिए गुरुवार के दिन इसे घर में लगाने से श्री हरि की कृपा हर समय बरसती है

3- तुलसी की सूखी पत्तियों को कभी फेंके नहीं बल्कि पत्ती को धोकर तुलसी के पौधे की मिट्टी में ही डाल दें. तुलसी का सूखा पौधा घर में ना रखें क्योंकि ये परिवार के सदस्यों के लिए दुर्भाग्य लाता है.तुलसी के पौधे के आसपास गंदगी नहीं होनी चाहिए. तुलसी के पौधे को किसी भी कांटेदार पौधे के साथ नहीं रखना चाहिए.तुलसी का पौधा जमीन में ना लगाएं बल्कि हमेशा गमले में लगाना चाहिए.

4- सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय और पवित्र माना जाता है। तुलसी का पौधा पूजनीय होने के साथ इनके पत्तों में बहुत सारे औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में तुलसी का पौधा होता है वहां पर हमेशा ही सकारत्मक ऊर्जा का वास होता है. इसके अलावा घर पर तुलसी का पौधा रखने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु, श्रीकृष्ण और हनुमानजी का पूजा और भोग में तुलसी रखना बहुत ही शुभ और मंगलकारी होता है.

5- अमावस्या, द्वादशी और चतुर्दशी की तिथि आए तो इस दिन भूलकर भी तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. इसके अलावा रविवार के दिन भी तुलसी पत्र नहीं तोड़ना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने पर पूजा का पूरा फल प्राप्त नहीं होता है तुलसी के पत्तों को तोड़ते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए. कभी भी नाखून का प्रयोग करते हुए तुलसी के पत्ते न तोड़ें, बल्कि हमेशा उंगलियों के पोरों की मदद से ही पत्ते तोड़ने चाहिए.