Diwali 2025 Puja Vidhi: प्रकाश और खुशियों का पर्व दीवाली इस साल 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व होता है क्योंकि इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की विधिवत पूजा की जाती है.
मान्यता है कि दिवाली की रात देवी लक्ष्मी घर-घर विचरण करती हैं और जहां साफ-सफाई, उजाला और श्रद्धा से पूजा होती है, वहां निवास करती हैं. इसलिए इस दिन मुख्य द्वार पर दीप जलाना, घर को सजाना और लक्ष्मी-गणेश की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.
इस साल लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7:08 बजे से रात 8:18 बजे तक रहेगा. इसी समय के दौरान आप विधि-विधान से लक्ष्मी-गणेश पूजन कर सकते हैं. पूजा का समय लगभग 1 घंटे 10 मिनट का है, जो प्रदोष काल में आता है और इसे सबसे श्रेष्ठ माना गया है.
दिवाली की पूजा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके करनी चाहिए. वास्तु के अनुसार ये दिशाएं लक्ष्मी आगमन के लिए सबसे शुभ मानी जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.