Diwali 2025 Lucky Zodiac Signs: दिवाली का पर्व इस साल और भी खास होने जा रहा है. कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाने वाली दिवाली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है, जो जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का संचार करती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली पर कौन सा ग्रह सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है और किस राशि वालों को इसका सबसे बड़ा लाभ मिलता है? चलिए, जानते हैं इसके बारे में.
दीपावली के दौरान बृहस्पति (गुरु) और शुक्र ग्रह विशेष रूप से सक्रिय रहते हैं. ये ग्रह मिलकर समृद्धि, सुख और सौहार्द को आकर्षित करते हैं. बृहस्पति जहां प्रचुरता लाता है, वहीं शुक्र रिश्तों में प्रेम और सामंजस्य स्थापित करता है, जिससे धन का लाभ परिवार और प्रियजनों के साथ साझा किया जा सकता है. चलिए जानते हैं किस राशि को मिलेगा दिवाली का खास लाभ?
दिवाली के मौके पर मेष राशि वालों के लिए ढेर सारी खुशियां और सफलता का समय है. आप इस दौरान अपने ज्ञान और ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर सकते हैं. जो कार्य अब तक आपके लिए कठिन थे, इस बार आप उन्हें आसानी से पूरा कर सकते हैं. परिवार से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने की भी संभावना है.
मिथुन राशि के लिए इस दिवाली का पर्व बेहद शुभ है. बृहस्पति और शुक्र के प्रभाव से आप संपत्ति खरीदने, निवेश करने या नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपका सौभाग्य इस दौरान चरम पर होगा, और आपके रिश्ते भी और मजबूत होंगे.
मकर राशि के लिए दिवाली एक नया मौका लेकर आ रही है. इस दौरान आपको धन और संपत्ति का लाभ मिल सकता है. आपके लिए यह समय निवेश करने, नया घर या वाहन खरीदने का है. साथ ही, आपकी वाणी में मधुरता रहेगी, जिससे करियर और परिवार में सामंजस्य बना रहेगा.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.