menu-icon
India Daily

अकाल मृत्यु से पहले इंसान के साथ होने लगती हैं ऐसी घटनाएं, जानेंगे तो खाना-पीना छोड़ देंगे!

ऐसी ही एक रहस्यमयी सच्चाई है अकाल मृत्यु से पहले घटित होने वाली घटनाएं. ऐसा कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु समय से पहले यानी अकाल होनी होती है, तो उसके शरीर, व्यवहार और वातावरण में कुछ असामान्य बदलाव दिखाई देने लगते हैं. ये संकेत इतने गहरे होते हैं कि अगर आप इन्हें जान लें, तो खुद को भीतर से हिलता हुआ पाएंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Death Mystery
Courtesy: Pinterest

मौत कब दरवाजे पर दस्तक दे जाए ये कोई नहीं जानता है. आज गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुत ही बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 रनवे से फिसलकर बाउंड्री से टकरा गई और क्रैश हो गई. इस हादसे में 242 लोग विमान में सवार थे. आशंका है कि सभी की मौत हो गई है. इन्हें अकाल मृत्यू कहते हैं जब किसी की उम्र से पहले मौत हो जाती है. मानव जीवन रहस्यों से भरा हुआ है. विज्ञान ने भले ही जीवन और मृत्यु के कई पहलुओं को समझा हो, लेकिन कुछ रहस्य आज भी अनसुलझे हैं.

ऐसी ही एक रहस्यमयी सच्चाई है अकाल मृत्यु से पहले घटित होने वाली घटनाएं. ऐसा कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु समय से पहले यानी अकाल होनी होती है, तो उसके शरीर, व्यवहार और वातावरण में कुछ असामान्य बदलाव दिखाई देने लगते हैं. ये संकेत इतने गहरे होते हैं कि अगर आप इन्हें जान लें, तो खुद को भीतर से हिलता हुआ पाएंगे.

1. अचानक से जीवन में बेचैनी और अनजाना डर

कई लोगों को मृत्यु से पहले अजीब सी बेचैनी घेर लेती है. उन्हें किसी अनजाने डर का एहसास होने लगता है, जैसे कुछ बुरा होने वाला हो.

2. सपनों में दिखती है मृत्यु की झलक

ऐसे व्यक्ति कई बार सपनों में अपने मरने, आत्मा के उड़ने या अंधेरे में खो जाने का अनुभव करते हैं. ये सपने बार-बार आते हैं और गहराई से मन को झकझोर देते हैं.

3. पशु-पक्षियों का व्यवहार बदलना

कई बार देखा गया है कि मृत्यु से पहले पशु या पालतू जानवर व्यक्ति के पास आने से कतराने लगते हैं या अजीब व्यवहार करते हैं.

4. शरीर से आने लगती है अजीब गंध

कुछ लोगों ने अनुभव किया है कि मृत्यु से पहले शरीर से ऐसी गंध आती है जो सामान्य नहीं होती, ना पसीने की, ना ही किसी दवा की.

5. आंखों की चमक हो जाती है फीकी

अकाल मृत्यु के संकेतों में से एक है आंखों में जीवन की चमक का अचानक कम हो जाना. आंखें मुरझाई हुई, थकी-सी दिखने लगती हैं.

अकाल मृत्यु से पहले आने वाले संकेत वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भले ही अस्पष्ट हों, लेकिन भारतीय संस्कृति, ज्योतिष और तंत्रशास्त्र में इन संकेतों को बहुत गंभीरता से लिया जाता है.

डिस्क्लेमर- यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट से ली गई हैं. इंडिया डेली इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.