menu-icon
India Daily

केक, चॉकलेट नहीं, इंग्लैंड में बच्चों को दिया जाता है 'कोयला'; बेहद दिलचस्प है इससे जुड़ा इतिहास

क्रिसमस पर आमतौर पर केक, चॉकलेट और गिफ्ट्स मिलते हैं, लेकिन इंग्लैंड में सेंटा शरारती बच्चों को कोयला देते हैं. जानिए इस अनोखी परंपरा और इसके पीछे की रोचक कहानी.

princy
Edited By: Princy Sharma
Christmas 2025 India Daily
Courtesy: Grok

नई दिल्ली: 25 दिसंबर को क्रिसमस का बच्चों और बड़ों को बेसब्री से इंतजार रहता है. यह खुशी, उम्मीद और त्योहार की रौनक से भरा त्योहार है. बच्चों के लिए यह दिन खासकर सांता क्लॉज और उनके लाए तोहफों की वजह से बहुत रोमांचक होता है, जिसमें चॉकलेट, केक, खिलौने और दूसरे सरप्राइज शामिल होते हैं. परिवार अपने घरों को सजाते हैं, क्रिसमस ट्री लगाते हैं और खुशी के इस मौसम को मनाने के लिए तोहफे एक्सचेंज करते हैं. 

हालांकि, इंग्लैंड में इस परंपरा में एक अनोखा ट्विस्ट है. सभी बच्चों को सांता से तोहफे नहीं मिलते. शरारती बच्चों को चॉकलेट या खिलौनों के बजाय कभी-कभी 'कोयला' मिलता है. इस अजीब रिवाज का मकसद सजा देना नहीं है, बल्कि एक नैतिक सबक सिखाना और भविष्य में बेहतर व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करना है. इसका मकसद बच्चों को शरारती होने के नतीजे दिखाना और उन्हें आने वाले साल में अच्छा बनने के लिए प्रेरित करना है.

कब हुई थी परंपरा की शुरुआत?

इस परंपरा की शुरुआत सेंट निकोलस से जुड़ी है, जो चौथी सदी के एक ग्रीक बिशप थे, जो अपनी दरियादिली के लिए मशहूर थे. सेंट निकोलस, जिन्हें आज सांता क्लॉज के नाम से भी जाना जाता है, अच्छे व्यवहार वाले बच्चों को छोटे-छोटे तोहफे देते थे, जैसे फल, सूखे मेवे या सिक्के, जिन्हें अक्सर जूतों या मोजों में रखा जाता था. समय के साथ, ये छोटे-छोटे टोकन क्रिसमस के दौरान तोहफ़े देने की आधुनिक प्रथा में बदल गए.

19वीं सदी से जुड़ा है किस्सा

शरारती बच्चों को कोयला देने का एक और कारण इंग्लैंड में 19वीं सदी से जुड़ा है, जब कोयला घरों को गर्म करने के लिए सबसे आम ईंधन था, खासकर चिमनियों और स्टोव में. उस दौर में, सांता क्लॉज को तोहफे देने के लिए चिमनियों से नीचे उतरते हुए सोचा जाता था. कोयला आसानी से मिल जाता था, सस्ता था और शरारती बच्चों के लिए प्रतीकात्मक रूप से सही था, जिससे यह शरारती बच्चों के लिए एक सरल और व्यावहारिक तोहफा बन गया.

अभी जारी है परंपरा

आज, जबकि ज्यादातर बच्चे मजेदार तोहफे मिलने का इंतजार करते हैं, कोयला देने की परंपरा अभी भी कुछ परिवारों में जारी है, जिससे यह पुरानी प्रथा जिंदा है. यह नैतिक मूल्यों की याद दिलाता है, बच्चों को मजेदार और त्योहार के तरीके से सही और गलत के बारे में सिखाता है.