menu-icon
India Daily

Chhath Puja: इस दिन से शुरू हो रहा आस्था का महापर्व, जानें नहाय खाय से लेकर अर्घ्य देने की तिथि

Chhath Pooja: बिहार, यूपी में छठ पूजा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है. 17 नवंबर से इस पर्व की शुरुआत हो रही है जो 4 दिन तक चलेगी.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Chhath Puja: इस दिन से शुरू हो रहा आस्था का महापर्व, जानें नहाय खाय से लेकर अर्घ्य देने की तिथि

Chhath Pooja: बिहार, यूपी में छठ पूजा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है. छठ पूजा के दौरान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. 17 नवंबर से इस पर्व की शुरुआत हो रही है जो 4 दिन तक चलेगी. छठ पूजा संतान प्राप्ति के साथ साथ संतान के स्वास्थ्य, सफलता और लंबी उम्र के लिए की जाती है. आइए जानते हैं छठ पूजा की तारीख.

17 नवंबर को नहाया खाया के शुरुआत

छठ महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ हो रही है. इस दिन व्रती सिर्फ एक वक्त ही भोजन करते हैं. भोजन ग्रहण से पहले भगवान सूर्य को भोग लगाया जाता है. इस दिन चने की दाल और लौकी की सब्जी बनाई जाती है.

ये भी पढ़ें: Chitragupta Puja 2023: कब है चित्रगुप्त पूजा? नोट कर लें- शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री

18 नवंबर को खरना

छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना किया जाता है. इस दिन व्रती उपवास रखती है और फिर शाम को मिट्टी के प्रसाद के रूप में गुड़ का खीर बनाती हैं और फिर प्रसाद को ग्रहण करती हैं. इसके बाद बाकी लोगों में भी प्रसाद को बांटा जाता है. इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है.

19 नवंबर को शाम का अर्घ्य

छठ पूजा के तीसरे दिन शाम में घाट पर जाकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. अर्घ्य देने के दौरान भगवान सूर्य को ठेकुआ और मौसमी फल अर्पित किया जाता है

20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य

छठ पूजा के चौथे दिन यानी 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Happy Chitragupta Puja 2023 Wishes: चित्रगुप्त पूजा पर इन स्पेशल मैसेज से अपनों को भेजें बधाई संदेश