Mercury Transit: ग्रहों के राजकुमार बुध और ग्रहों की राजा सूर्य दोनों ही ग्रहों के सेनापति मंगल की राशि मेष में विराजमान हैं. सूर्य और बुध की युति से यहां बुधादित्य योग का निर्माण हो गया है. बुधादित्य योग को बेहद ही शुभ योग माना जाता है. मान्यता है कि इस योग का निर्माण जीवन में सुख और समृद्धि लाता है.
मेष राशि में बुध, शुक्र और सूर्य ये तीनों ही विराजमान है. बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो चुका है. इस योग के तीन राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए यह राजयोग काफी शानदार रहने वाला है.
मेष राशि वालों के लिए बुध और सूर्य की युति बेहद शानदार समय लेकर आई है. बुध और सूर्य के प्रभाव से इस राशि वालों की योजनाएं सफल होंगी. समाज में आप मान आप सम्मान प्राप्त करेंगे. हालांकि आपको सेहत पर ध्यान देना चाहिए. बुध की कृपा से आपके रुकु हुए कार्यों को रफ्तार मिलेगी.
बुध के गोचर से बनने वाला बुधादित्य योग काफी शुभ रहने वाला है. इस दौरान व्यापार में आ रही मुश्किलों का अंत हो जाएगा. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. इसके साथ ही आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपकी सेहत भी शानदार रहने वाली है. आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी.
तुला राशि वालों के लिए समय बेहतरीन आ गया है. कार्यक्षेत्र में आ रहीं हर प्रकार की समस्याओं को अंत होगा. व्यापार में भी आपको खूब धन लाभ होगा. नौकरी पेशा वाले लोगों को अपने बॉस और क्लीग्स का सहयोग मिलेगा. आप परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.