menu-icon
India Daily

इस दिन भूलकर भी न करें डेट, आप दोनों के बीच बढ़ने लगेगी Hate

Astrological Tips For Relationship: आजकल रिलेशनशिप में ब्रेकअप होना आम बात हो गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन ब्रेकअप की वजह ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी होता है. लोग बिना शुभ और अशुभ की जानकारी के डेट पर चले जाते हैं. शास्त्रों में कुछ ऐसे दिन बताए गए हैं, जिस दिन आपको अपने लवर से नहीं मिलना चाहिए. इन दिनों पर डेट करने से रिलेशनशिप में नकारात्मकता हावी हो जाती है. 

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
date
Courtesy: pexels

Astrological Tips For Relationship: शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे दिन बताए गए हैं, जिनमें प्रेमी और प्रेमिका को एक दूसरे से नहीं मिलना चाहिए. मान्यता है कि अगर इन दिनों में प्रेमी युगल एक दूसरे से मिलते हैं तो उनके बीच प्यार की जगह तकरार बढ़ने लगती है. कभी-कभी रिलेशनशिप ब्रेकअप की नौबत तक भी पहुंच जाता है. मान्यता है कि अगर आप सच्चा प्रेम पाना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का पालन अवश्य करना चाहिए. 

जब भी आप अपने लवर को गिफ्ट दें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वो काले रंग की वस्तु न हो. इसके साथ ही न ही इत्र और रूमाल उपहार में देना चाहिए. इससे भी रिलेशनशिप में दरार आती है. प्रेमी युगल को धार्मिक स्थलों पर एक दूसरे से मिलना चाहिए और सात्विक रहकर एकसाथ भगवान का पूजन करना चाहिए. कोशिश करें कि भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने जाएं और साथ में उनको जल अर्पित करें. इससे भी रिश्ता शादी में बदल जाता है. वहीं, डेट पर जाते हैं समय भी आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. 

इन दिनों पर न करें डेट 

शास्त्रों के अनुसार प्रेमी युगल को शनिवार और अमावस्या के दिन डेट पर कभी नहीं जाना चाहिए. इससे रिलेशनशिप में नकारात्मकता आती है. प्रेम में सफलता न मिलने की आशंका बढ़ जाती है. डेट पर काले कपड़े पहनकर नहीं जाना चाहिए. 

प्रेम बढ़ाने के लिए करें ये काम 

हमेशा डेट पर जाने के लिए शुक्रवार, गुरुवार या फिर पूर्णिमा का दिन चुनें. शुक्रवार का दिन पैचअप के लिए काफी शुभ होता है. रिलेशनशिप में खुशबू का काफी महत्व होता है. इस कारण जब भी डेट पर जाएं तो सुगंधित इत्र लगाकर अवश्य जाएं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.