आज का दिन खास रहेगा क्योंकि चंद्रमा का गोचर वृषभ से मिथुन राशि में मृगशिरा नक्षत्र के अंतर्गत हो रहा है. इस योग से शनि और सूर्य के साथ चतुर्थ दशम योग तथा नवम पंचम योग बन रहा है. सूर्य के नीचभंग राजयोग से कई राशियों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. आइए जानें कौन सी राशि के लिए दिन रहेगा लाभदायक और किन्हें बरतनी होगी सावधानी.
मेष राशि वालों को आज व्यापार में किए गए कार्यों से लाभ मिलेगा. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भागीदारी से सम्मान प्राप्त होगा. शाम के समय थकान महसूस हो सकती है इसलिए स्वास्थ्य पर ध्यान दें. संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना भी मिल सकती है.
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा. माता पिता का आशीर्वाद लेकर किसी विशेष कार्य की शुरुआत करें, सफलता मिलेगी. शाम का समय धार्मिक गतिविधियों में व्यतीत होगा. माता से अनबन हो सकती है, इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें.
मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा. कानूनी मामलों में उलझन बढ़ सकती है. निर्णय क्षमता में कमी से कार्य प्रभावित होंगे. नौकरीपेशा जातकों को अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. शाम का समय परिवार के साथ बिताएं.
कर्क राशि वालों को आज करियर में उन्नति का अवसर मिलेगा. लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे. बाहर का खाना खाने से बचें क्योंकि स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. माता पिता की सेहत पर नजर रखें. कार्यस्थल पर आपकी वाणी से अधिकारी प्रभावित होंगे.
सिंह राशि के जातकों के लिए आज के दिन नए अवसरों की प्राप्ति होगी. व्यापार में लाभ और करियर में तरक्की के योग हैं. छात्रों को प्रतियोगिता में सफलता के लिए मेहनत करनी होगी. शाम को किसी मित्र से धन लाभ संभव है.
कन्या राशि के लिए आज अधिक परिश्रम की आवश्यकता है. कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है. परिवार के साथ छोटी यात्रा के योग बन रहे हैं. प्रेम जीवन में भी सकारात्मकता आएगी. सामाजिक कार्यों से मान-सम्मान मिलेगा.
तुला राशि वालों को आज आर्थिक लाभ का अवसर मिलेगा लेकिन किसी भी निवेश में सोच समझकर निर्णय लें. कानूनी मामलों में सावधानी आवश्यक है. अपनी वाणी से लोगों का दिल जीतें, सफलता के मार्ग खुलेंगे.
वृश्चिक राशि के जातकों को आज सफलता प्राप्त होगी. विरोधी आपके साहस के आगे हार मानेंगे. संतान और जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति के संकेत हैं. धन लेनदेन में सावधानी रखें.
धनु राशि वालों को आज आर्थिक मामलों में लाभ होगा. फंसा हुआ पैसा वापस मिलने के योग हैं. संतान की सेहत को लेकर थोड़ी चिंता संभव है. पिता को कोई उपहार देने से पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित रहेगा. बड़ी धनराशि की प्राप्ति संभव है. पार्टनरशिप में किया गया काम लाभ देगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. पारिवारिक विवादों का समाधान होगा.
कुंभ राशि के जातकों को आज योजनाओं और निर्णयों में लाभ मिलेगा. जल्दबाजी से बचें. रोजमर्रा के खर्चे बढ़ सकते हैं लेकिन निवेश के लिए समय शुभ है. संतान की नौकरी या पढ़ाई में सफलता मिलेगी.
मीन राशि वालों के लिए आज सेहत पर ध्यान देना आवश्यक है. पेट संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. व्यापार में नई योजनाएं बनेंगी और कर्ज से राहत मिल सकती है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा और धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी.