मेष से मीन तक आज कैसी रहेगी जातकों की किस्मत? यहां जानें राशिफल

मिथुन राशि में गुरु, जबकि मीन राशि में शनि और केतु सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. इन ग्रहों की चाल का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. आइए अब जानते हैं कि आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.

IDL
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: आज माघ महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है और दिन गुरुवार है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से खास है क्योंकि आज गुप्त नवरात्रि का चौथा दिन है और साथ ही साल 2026 की पहली विनायक चतुर्थी भी मनाई जा रही है. आज चंद्रमा और राहु कुंभ राशि में रहेंगे. मकर राशि में सूर्य, बुध, मंगल और अस्त अवस्था में शुक्र मौजूद रहेंगे. मिथुन राशि में गुरु, जबकि मीन राशि में शनि और केतु सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. इन ग्रहों की चाल का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. आइए अब जानते हैं कि आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.

मेष: आप पीछे नहीं रह गए हैं, बल्कि अब आप सही चीजों पर ध्यान देना सीख रहे हैं. आज आपके अंदर एक बदलाव आया है, जिससे सोचने का तरीका थोड़ा शांत और साफ हुआ है. आज की शांति कोई रुकावट नहीं, बल्कि एक तोहफा है. 

वृषभ: आप अपनी राह पर सही गति से आगे बढ़ रहे हैं. आज कम बोलना और चुपचाप सोचना आपको ज्यादा सिखा सकता है. जो बातें कल बहुत जरूरी लग रही थीं, आज उतनी अहम नहीं लगेंगी. अब आप अपने समय की क़ीमत समझ रहे हैं और उसे बेकार की चीजों में नहीं गंवाना चाहते. 

मिथुन: अब आप हर बात को समझाने की जरूरत महसूस नहीं करते. तर्क देने के बजाय आप अपने दिल की सुन रहे हैं. आज लिया गया एक छोटा-सा साहसी कदम आपको नई शुरुआत देगा. कम बोलकर भी आप अपनी बात सही तरीके से रख पा रहे हैं.

कर्क: अब आप अतीत को बार-बार सोचने से थक चुके हैं. आराम करना आलस नहीं, बल्कि जरूरी इलाज है. आज का छोटा-सा बदलाव आपके आत्मविश्वास को हल्का और बेहतर बनाएगा. जो चीजें पहले बोझ लगती थीं, अब आपकी ऊर्जा नहीं खींचेंगी. 

सिंह: अब आप किसी को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे, इसलिए सही चुनाव कर पा रहे हैं. आज की एक शांत और सोच-समझकर ली गई सीमा आपके पूरे दिन को संतुलित कर देगी. आप जल्दबाजी में प्रतिक्रिया नहीं दे रहे. चुप्पी में आपको अपनी असली जरूरतें सुनाई देती हैं.

कन्या: अब आप पल में जीना सीख रहे हैं. मेहनत और उसके मकसद को लेकर आपकी सोच साफ हो रही है. जिन कामों से आप बच रहे थे, वे उतने मुश्किल नहीं हैं. आप सही जगह पर हैं. आज का दिन सरल रखें, यही काफी है.

तुला: जो बातें पहले भारी लगती थीं, आज वही आपको स्पष्टता दे रही हैं. रुके हुए काम आसानी से आगे बढ़ेंगे. आप बिना अपराधबोध के अपनी शांति चुन रहे हैं. अब बहुत कम चीजें आपको परेशान कर पा रही हैं. यही सही संतुलन है.

वृश्चिक: अब आप समझ रहे हैं कि हर चीज को नियंत्रित करना जरूरी नहीं. एक छोटा साहसी कदम आपको सही दिशा में ले जाएगा. दूसरों की सलाह से ज्यादा आपकी अंदर की आवाज सही है. एक सच्चाई धीरे-धीरे आपके भीतर मजबूत हो रही है.

धनु: अब आप बेकार की आवाजों में मतलब नहीं ढूंढ रहे. शांति आपको सही रास्ता दिखाएगी. एक साफ “हाँ” कई उलझनों को दूर कर देगी. जो सच है, वही हल्का महसूस होता है. आज उसी पर ध्यान दें.

मकर: जो चीजें अब फिट नहीं बैठतीं, उनके लिए जोर लगाना छोड़ दें. समय अब आपके लिए बहुत कीमती है. धीरे-धीरे रुकावटें हट रही हैं. आज का एक शांत फैसला भविष्य का रास्ता साफ करेगा. यह एक बड़ा बदलाव है.

कुंभ: रुकने पर भरोसा रखें. हर सवाल का जवाब तुरंत मिलना जरूरी नहीं. कल की उलझन आज दूर लग रही है. एक छोटा बदलाव बड़ा असर ला सकता है. नकली चीजों के पीछे भागना छोड़कर आप असली चीजों की ओर लौट रहे हैं.

मीन: आपके जीवन में बदलाव चुपचाप हो रहे हैं. पहले जैसा दर्द अब नहीं है. शांति आपको सिखा रही है कि असल में क्या जरूरी है. पुरानी कहानी खत्म हो चुकी है. एक और “ना” कहना आपकी ऊर्जा बचाएगा. यही असली विकास है.